खुषियों की दास्तां
आॅनलाइन टेंट हाउस व डेकोरेषन व्यवसाय शुरू कर इस्माइल है बहुत खुष
मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना ने सपना किया साकार
खण्डवा 3 दिसम्बर, 2019 - बड़ाबम क्षेत्र में रहने वाला इस्माइल बेग शुरू से ही कुछ अलग करने की सोच रखता था। मेकेनिकल इंजिनियरिंग में उज्जैन के शासकीय इंजिनियरिंग काॅलेज से डिग्री लेकर इस्माइल बेग ने आॅनलाइन टेंट हाउस व डेकोरेटर्स का व्यवसाय शुरू करने की सोची, उसका मानना है कि टेंट हाउस तो खण्डवा शहर में अनेकों है, लेकिन एप के माध्यम से आॅनलाइन टंेट हाउस व डेकोरेषन का व्यवसाय शुरू किया जाये, तो उसके परिणाम अच्छे होंगे। इस्माइल बेग ने इस क्षेत्र में आॅनलाइन टंेट हाउस व डेकोरेषन का व्यवसाय के बारे में पूछताछ की तो पता लगा कि लगभग 8-10 लाख रू. हाथ में हो तो यह व्यवसाय शुरू किया जा सकता है, लेकिन इतनी पूंजी थी नही, इसलिए उसने उद्योग विभाग जाकर स्वरोजगार के लिए ऋण के बारे में पूछताछ की।
उद्योग विभाग से इस्माइल बेग को आॅनलाइन टेंट हाउस व डेकोरेषन व्यवसाय के लिए 8 लाख रू. का ऋण स्वीकृत हो गया, जिसके आधार पर बैंक आॅफ इंडिया ने उसे 8 लाख रू. का ऋण दे दिया। लगभग 1 वर्ष से आॅनलाइन टेंट हाउस व डेकोरेषन का व्यवसाय संचालित कर इस्माइल बेग बहुत खुष है। वह बताता है कि उसके द्वारा एक एप तैयार कराया गया है, जिसके माध्यम से कोई भी व्यक्ति टेंट, लाईटिंग, डेकोरेषन के साथ साथ शादी विवाह से संबंधित अन्य जरूरत के सामान व सेवाएं उचित मूल्य पर बुक कर सकता है। इस्माइल बेग बताते है कि उसके इस नए तरह के व्यवसाय को लोग बहुत पसंद कर रहे है और उसे भी इस क्षेत्र में काम करने में मजा आ रहा है। हर महीने इस्माइल बेग को लगभग 40 हजार रू. की शुद्ध आय हो जाती है। उसका परिवार भी अब बहुत खुष है।
No comments:
Post a Comment