AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday, 11 December 2019

किशोर कुमार पुरस्कार 2019 के लिये प्रविष्टियाँ आमंत्रित

किशोर कुमार पुरस्कार 2019 के लिये प्रविष्टियाँ आमंत्रित
 खण्डवा 11 दिसम्बर, 2019 -  राज्य शासन द्वारा स्थापित किशोर कुमार पुरस्कार 2019 के लिये सिनेमा संगीत के क्षेत्र में प्रदेश के सक्रिय युवा गायक गायिकाओं से 20 जनवरी 2020 तक प्रविष्टियाँ आमंत्रित की गई हैं। इस पुरस्कार में 1 लाख रूपये तथा प्रमाण-पत्र प्रदान किया जाता है। इच्छुक कलाकार उस्ताद अलाउद्दीन खां एवं संगीत कला अकादमी कार्यालय में कार्य दिवसों में प्रवेश फार्म प्राप्त कर सकते हैं अथवा अकादमी की वेबसाइट ूूूणींरनतंीवकंदबममिेजपअंसण्बवउ  से फार्म, नियम और शर्तें डाउनलोड कर सकते हैं।

No comments:

Post a Comment