मांधाता के प्रेक्षक श्री पटनायक ने कलेक्टर श्री गढ़पाले से भंेट की
खण्डवा 09 नवम्बर, 2018 - भारत निर्वाचन आयोग द्वारा स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान सुनिष्चित कराने के उद्देष्य से सभी विधानसभा क्षेत्रों में भारतीय प्रषासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारियों को प्रेक्षक के रूप में नियुक्त किया गया है। इसी क्रम में खण्डवा जिले के मांधाता विधानसभा क्षेत्र के लिए नियुक्त भारतीय प्रषासनिक सेवा के अधिकारी श्री अमरेन्द्र कुमार पटनायक ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट में जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विषेष गढ़पाले से भेंट कर मांधाता विधानसभा क्षेत्र में की गई निर्वाचन संबंधी व्यवस्थाओं व तैयारियों की जानकारी ली। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री डी.के. नागेन्द्र, अपर कलेक्टर श्री बी.एस. इवने, सहायक कलेक्टर डॉ. सौरभ सोनवणे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री महेन्द्र सिंह तारणेकर भी मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment