मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने इंदौर में खण्डवा जिले की स्वीप पुस्तिका का किया विमोचन
खण्डवा 13 नवम्बर, 2018 - मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, मध्यप्रदेष एवं संभागायुक्त इंदौर संभाग के मार्गदर्षन में विगत तीन माह से मतदाता जागरूकता एवं मतदान षिक्षण हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी खण्डवा द्वारा किये जा रहे विषेष प्रयासों की भारत निर्वाचन आयोग द्वारा सराहना की गई। मंगलवार को मुख्य निर्वाचन आयुक्त भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली द्वारा इंदौर में खण्डवा जिले की स्वीप गतिविधियों की पुस्तिका का विमोचन किया जाना खण्डवा जिला निर्वाचन कार्यालय की उपलब्धि है। जिला निर्वाचन कार्यालय खण्डवा द्वारा मतदाता जागरूकता के लिए सोषल मीडिया का प्रयोग करते हुए प्रतिदिन मेम, ट्रेजर हंट, वाॅलग्राफिटी आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। साथ ही लोकप्रिय किरदारों जैसे अभिनेता, खिलाड़ी, कार्टून चरित्र आदि का भी मतदाता जागरूकता हेतु प्रयोग किया गया।
इस अवधि में सभी त्यौहारों को मतदान हेतु जन-मानस निर्माण के लिए जोड़ा गया। इसके साथ दिव्यांगों से घर-घर सम्पर्क, महिला मतदान के लिए प्रेरणा, युवाओं के लिए खेल स्पर्धाओं का आयोजन, सार्वजनिक स्थानों पर ई.वी.एम. मषीन, वीवीपैट का प्रदर्षन, लोक कलाओं के माध्यम से संदेष, निर्वाचन ध्वज, स्थानीय बोली में लोकषैली से प्रचार, जागरूकता मेले का आयोजन जैसी गतिविधियों को स्वीप पुस्तिका में जोड़ा गया है।
No comments:
Post a Comment