आगामी पर्वो को शांति व आपसी सद्भाव के साथ मनायें
- कलेक्टर श्री गढ़पाले
जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक सम्पन्न
खण्डवा 15 नवम्बर, 2018 - आगामी दिनों में गुरूनानक जयंती व मिलाद उन नबी पर्व मनाया जाएगा। इन त्यौहारों को शहर में सद्भावपूर्ण, शांतिपूर्ण रूप से मनाये जाने के उद्देष्य से गुरूवार को पुलिस कन्ट्रोल रूम में शांति समिति की बैठक कलेक्टर श्री विषेष गढ़पाले की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर श्री गढ़पाले ने कहा कि त्यौहारों के दौरान धार्मिक मंचों का उपयोग राजनीतिक उद्देष्य से न किया जाये ये सभी सुनिष्चित करें। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्रीमती रूचिवर्धन मिश्र, अपर कलेक्टर श्री बी.एस. इवने, सहायक कलेक्टर डाॅ. सौरभ सोनवणे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री महेन्द्र तारणेकर सहित विभिन्न अधिकारी व समिति के सदस्यगण मौजूद थे। बैठक में कलेक्टर श्री गढ़पाले ने कहा कि त्यौहारों के दौरान शहर की सड़कों की साफ सफाई, प्रकाष व्यवस्था कराने के निर्देष आयुक्त नगर निगम को दिए। उन्होंने कहा कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी आपसी भाईचारे व सद्भाव के साथ त्यौहार मनाये तथा आज की बैठक में तय किये गये प्रावधानों का पालन करें।
पुलिस अधीक्षक श्रीमती मिश्र ने बैठक में कहा कि त्यौहारों पर शांति व्यवस्था बनाये रखना तथा मिल जुलकर रहना सभी के लिए जरूरी है, सभी आपसी भाईचारे से मिलकर त्यौहार मनाए। उन्होंने शांति समिति के सभी सदस्यों से अपील की कि वे त्यौहारों के दौरान सक्रिय रहे तथा त्यौहारों के समय शांति भंग का प्रयास करने वालों पर नजर रखंे तथा उनकी जानकारी पुलिस प्रषासन को दें। बैठक में समिति सदस्यों द्वारा बताया गया कि पर्व के दौरान विधानसभा निर्वाचन के लिए होने वाले मतदान के लिए भी प्रेरित किया करेंगे।
अपील - ‘‘सारे काम छोड दो, सबसे पहले वोट दो‘‘
No comments:
Post a Comment