संवीक्षा के बाद जिले में कुल 4 अभ्यर्थियों के नाम निर्देषन पत्र हुए निरस्त
खण्डवा 12 नवम्बर, 2018 - भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार नाम निर्देषन पत्रों की संवीक्षा का कार्य सोमवार को सम्पन्न हुआ। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विषेष गढ़पाले ने बताया कि संवीक्षा के दौरान कुल 4 अभ्यर्थियों के नाम निर्देषन पत्र विभिन्न कारणों से निरस्त किए गए, जिनमें मांधाता व खण्डवा से 1-1 एवं पंधाना से 2 नाम निर्देषन पत्र शामिल है। उन्होंने बताया कि मांधाता क्षेत्र से दौलत पिता हरिराम, खण्डवा क्षेत्र से नन्नू पिता हरचंद कौषल तथा पंधाना क्षेत्र से छगन पिता चंदर सिंह एवं चंदर सिंह पिता लाल सिंह के नाम निर्देषन पत्र 10 प्रस्तावकों की पूर्ति न होने के कारण निरस्त किए गए है।
No comments:
Post a Comment