नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से दी जायेगी एड्स रोग से बचाव की जानकारी
खण्डवा 15 अक्टूबर, 2018 - एड्स जागरूकता अभियान के तहत् सोमवार को म.प्र. राज्य एड्स नियंत्रण समिति भोपाल व्दारा नेपानगर जागृति कला मण्डली ने नुकक्ड़ नाटक के माध्यम से एड्स जागरूकता अभियान के अंतर्गत प्रस्तुति दी। इस कार्यक्रम में राज्य एड्स नियंत्रण के संयुक्त संचालक सविता ठाकुर, सिविल सर्जन डाॅ. ओ.पी. जुगतावत, नोडल अधिकारी डाॅ. नितिन कपूर, मीडिया अधिकारी वी.एस. मंडलोई, काउंसलर जितेन्द्र प्रजापति आदि उपस्थित थे।
नेपानगर जागृति कला मण्डली व्दारा रथ भ्रमण के माध्यम से जिले में लोगों को जागरूक किया जायेगा। ये कार्यक्रम 17 अक्टूबर को पंधाना व आरूद में, 18 अक्टूबर को रूस्तमपुर व बोरगांव बुजुर्ग में, 20 अक्टूबर को ओेंकोरश्वर व मोरधडी में, 21 अक्टूबर को मून्दी व पुनासा में, 22 अक्टूबर को खालवा व खार में, 23 अक्टूबर को गुलाई देवली कलां में, 24 अक्टूबर को बरूड़ व धनगांव में नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति देकर एड्स के प्रति जन समुदाय को जागरूक किया जायेगा। सिविल सर्जन डाॅ. ओ.पी. जुगतावत ने बताया कि एच.आई.वी. एड्स नामक बीमारी के संक्रमण फैलने के चार प्रमुख कारण है, जिनमें संक्रमित सुई अथवा सिरिंज के द्वारा, संक्रमित रक्त दान करने से, एच.आई.वी संक्रमित व्यक्ति या व्यक्तियों के साथ शारीरिक संबंध व संक्रमित गर्भवती माता से उसके होने वाले बच्चे को होने की संभावना रहती है।
No comments:
Post a Comment