दो अपराधी जिला बदर
खण्डवा 15 अक्टूबर, 2018 - कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री विषेष गढ़पाले ने पुलिस अधीक्षक की अनुषंसा पर दो अपराधी रूपचंद उर्फ रूपा गवली निवासी माली कुंआ खण्डवा एवं भारत उर्फ भरत मराठा निवासी टपालचाल खण्डवा को एक-एक वर्ष के लिए जिला बदर करने के आदेष जारी किए है। जारी आदेष के अनुसार दोनों अपराधी अगले एक वर्ष के लिए न केवल खण्डवा जिले, साथ ही पड़ोस के बुरहानपुर, खरगोन, देवास , बैतुल, हरदा व इंदौर जिलों की सीमा मंे प्रवेष पर प्रतिबंध लगाया गया है। ये अपराधी बिना अनुमति के इन जिलों में प्रवेष नहीं कर सकेगा।
No comments:
Post a Comment