AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday, 11 October 2018

पंधाना, हरसूद, छैगांवमाखन व आबुद में मतदाताओं को मतदान के लिए किया प्रेरित

पंधाना, हरसूद, छैगांवमाखन व आबुद में मतदाताओं को मतदान के लिए किया प्रेरित

खण्डवा 11 अक्टूबर, 2018 - विधानसभा निर्वाचन को ध्यान मंे रखते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विषेष गढ़पाले के मार्गदर्षन में जिले में विभिन्न मतदाता जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जा रही है। इसी क्रम में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आनंद नगर खण्डवा में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों को वीवीपैट मषीन व ईव्हीएम मषीन के द्वारा मतदान प्रक्रिया प्रक्रिया के बारे में समझाया और लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करने के लिए कहा। 
इसके अलावा शासकीय महाविद्यालय पंधाना में आयोजित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में अनुविभागीय अधिकारी श्री बालौदिया ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि विधानसभा निर्वाचन में अधिक से अधिक मतदाता मतदान करें। इसी प्रकार अरिहंत स्कूल हरसूद में मतदाता जागरूकता रैली आयोजित कर लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया। इसके अलावा ग्राम आबूद एवं छैगांवमाखन में भी मतदाता जागरूकता रैली आयोजित की गई तथा रैली के माध्यम से नागरिकों को मतदान के लिए जागरूक किया।

No comments:

Post a Comment