मतदान समाप्ति से 48 घंटे पूर्व बाहरी व्यक्तियों को क्षेत्र से बाहर जाना होगा
खण्डवा 11 अक्टूबर, 2018 - कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री विषेष गढ़पाले ने बताया कि खण्डवा जिले में 28 नवम्बर को शाम 5 बजे तक मतदान सम्पन्न होगा। अतः मतदान समाप्ति के 48 घंटे पूर्व अर्थात 26 नवम्बर को सायं 5 बजे तक ऐसे सभी लोगों को विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से बाहर जाना होगा, जो कि उस क्षेत्र के मतदाता नहीं है। उन्होंने बताया कि दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत ये प्रतिबधात्मक आदेष जारी किए जा चुके हैं। आदेष का उल्लंघन करने पर संबंधित के विरूद्ध नियमानुसार दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी।
No comments:
Post a Comment