कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतू कार्यपालिक दण्डाधिकारी नियुक्त
खण्डवा (12जनवरी,2015) - राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार मध्यप्रदेश राज्य के प्रथम चरण के निर्वाचन हेतु विकासखण्ड पुनासा, हरसूद और बलडी के लिए आज 13 जनवरी को मतदान किया जायेगा। जिसके अंतर्गत मतदान शांतिपूर्वक एवं निर्विघ्न रूप से सम्पन्न हों। इस उद्देष्य से कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री महेष अग्रवाल ने कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिये कार्यपालिक दण्डाधिकारियों को नियुक्त किया है।
जिसमें डिप्टी कलेक्टर एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी खण्डवा श्रीमती प्रियंका गोयल को पुनासा विकासखण्ड , डिप्टी कलेक्टर एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी खण्डवा प्रदीप जैन को विकासखण्ड पुनासा, डिप्टी कलेक्टर एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी खण्डवा अरविन्द्र चौहान को विकासखण्ड हरसूद, नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी खण्डवा सुश्री माला अहिरवार को विकासखण्ड हरसूद, डिप्टी कलेक्टर एवं भूअर्जन अधिकारी खण्डवा एस.पी.मण्डरा को विकासखण्ड बलड़ी और अनुविभागीय अधिकारी एवं अनुविभागीय दण्डाधिकारी पंधाना सुश्री जानकी यादव को विकासखण्ड बलड़ी के लिए नियुक्त किया गया।
वहीं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अमित तोमर को विकासखण्ड हरसूद और बलड़ी के पंचायत चुनाव संचालन का सम्पूर्ण प्रभार सौंपा है।
क्रमांक/57/2015/57/वर्मा
No comments:
Post a Comment