अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारियों की उपसमिति के सदस्यों ने भगवान ओंकार के दर्शन किये
साथ ही उपसमिति के सदस्यों ने ओंकारेश्वर बांध का भी किया अवलोकन
खण्डवा (06जनवरी,2015) - अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारियों के सम्मेलन की स्थायी समिति की उप समिति के सदस्यों ने आज सुबह भगवान ओंकारेश्वर के मन्दिर पहुंच कर विधि-विधान से पूजन-अर्चन किया एवं भगवान ओंकार के दर्शन किये। दर्शन करने वालों में समिति के संयोजक श्री ए.चक्रमणि सभापति विधान परिषद आन्ध्रप्रदेश, श्री के.एन .राय अध्यक्ष सिक्किम विधानसभा, श्री कंवर पाल अध्यक्ष हरियाणा विधानसभा तथा डॉ.सीतासरण शर्मा अध्यक्ष मध्य प्रदेश विधानसभा शामिल थे। उप समिति के सदस्यों के साथ ही मध्य प्रदेश विधानसभा के प्रमुख सचिव भगवान देव इसरानी ,अजय मुंशी अपर संचालक लोकसभा सचिवालय ने भी दर्शन किये। वहीं इस अवसर पर विधायक मान्धाता लोकेन्द्र सिंह तोमर , पंधाना विधायक योगिता नवल सिंह बोरकर एवं बडवाह विधायक हितेंद्र सिंह सोलंकी ने अतिथियों का स्वागत किया।
भगवान ओंकार के दर्शन के बाद अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारियों की उपसमिति के सदस्य ओंकारेश्वर बांध पहुचे। जहॉं पहुॅंचकर सभी ने बांध का अवलोकन किया । इस दौरान सभी सदस्यों ने बांध के पावर स्टेशन पहुचकर प्रत्येक यूनिट की कार्यप्रणाली जानी। इस दोरान ओंकारेश्वर पावर स्टेशन के महाप्रबंधक एस.के. जैन ने समिति के सभी सदस्यों को डेम की सम्पूर्ण जानकारी दी।
इस दौरान मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अमित तोमर, अनुविभागीय दण्डाधिकारी पुनासा बी.कार्तिकेयन भी उपस्थित थे।
क्रमांक/25/2015/25/वर्मा
No comments:
Post a Comment