पल्स पोलियो अभियान में 18 जनवरी और 22 फरवरी को पिलाई जाएगी दवा
खण्डवा (06जनवरी,2015) - मध्यप्रदेश में पल्स पोलियो अभियान में आगामी 18 जनवरी को पाँच साल तक के बच्चों को रोगों से बचाव के लिए दवा पिलाई जाएगी। द्वितीय चरण में 22 फरवरी को दवा पिलाने का कार्य होगा। प्रदेश में नियमित टीकाकारण में छूटे हुए पाँच साल तक के बच्चों को भी घर-घर जाकर चिन्हित किया जाएगा और 22 फरवरी को उन्हें दवा पिलाने के साथ-साथ संपूर्ण सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी। प्रमुख सचिव, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण श्री प्रवीर कृष्ण ने आज अभियान से संबंधित अधिकारियों से तैयारियों की जानकारी प्राप्त की।
अभियान की कार्ययोजना को सफल बनाने राज्य स्तरीय टीकाकरण/पल्स पोलियो टास्क फोर्स की बैठक 6 जनवरी को हो रही है। प्रमुख सचिव स्वास्थ्य की अध्यक्षता में हो रही इस बैठक में महिला-बाल विकास, स्कूल शिक्षा, जनसंपर्क और पंचायत विभाग के साथ ही यूनीसेफ, विश्व स्वास्थ्य संगठन, रोटरी क्लब, इंडियन मेडिकल एसोसियेशन और आईएपी के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे।
क्रमांक/26/2015/26/वर्मा
No comments:
Post a Comment