AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 2 January 2015

4 जनवरी को पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब के जन्म दिवस पर जूलूस का आयोजन

4 जनवरी को पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब के जन्म दिवस पर जूलूस का आयोजन
श्री तोमर ने प्रभारी अधिकारियों को नियुक्त किया

खण्डवा (02जनवरी,2015) - खण्डवा शहर में 4 जनवरी 2015 को पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब का जन्म दिवस मनाया जाएगा। इस अवसर पर एक मुख्य जुलूस इमलीपुरा क्षेत्र से निकलेगा। इस जुलूस में खण्डवा के विभिन्न स्थान घासपुरा, पड़ावा, गणेष तलाई, छीपा कॉलोनी, सिंगाड़ तलाई, खानषाहवली से छोटे-छोटे जुलूस इमलीपुरा पहॅुंचकर मुख्य जुलूस में शामिल होंगे। यह मुख्य जुलूस प्रातः 9ः30 बजे इमलीपुरा इमामवाडे से प्रारंभ होकर परेदषीपुरा, बडाबम (बडे बम से रांग साईड होकर) होटल क्राउन पैलेस से रेल्वे स्टेषन के सामने से होकर , रेल्वे स्टेषन तिराहा, केवलराम पेट्रोल पम्प, बाम्बे बाजार, घंटाघर चौक, निगम चौराहा, जलेबी चौक, शेर चौराहा, षिवाजी चौक, शर्मा गैरेज से होते हुए वापिस लगभग 1ः30 बजे तक इमलीपुरा वापिस होकर एक जलसा के रूप में समापन होगा। इसलिए जुलूस में कानून व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से कार्यपालिक दण्डाधिकारी को उनके क्षेत्र के लिए 4 जनवरी को प्रातः 7 बजे से जुलूस समाप्ति की अवधि के लिए नियुक्त किया गया। जिसमें -
डिप्टी कलेक्टर एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी खण्डवा अरविन्द्र चौहान को जुलूस के मध्यभाग में रखा गया। जिनका मोबाईल नम्बर 9479439939 है।
वहीं तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी खण्डवा अभिषेक शर्मा को जुलूस के आगे रखा गया। जिनका मोबाईल नम्बर 9669330041
इसी प्रकार नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी केष्या सोलंकी को जुलूस के पीछे रखा गया। जिनका मोबाईल नम्बर 9993106988 है।
साथ ही नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी खण्डवा सुश्री माला अहिरवार को पुलिस कन्ट्रोल रूम में रखा गया। जिनका मोबाईल नम्बर 9424554476 है।
  वहीं अनुविभागीय दण्डाधिकारी खण्डवा शाष्वत शर्मा को नगर पुलिस अधीक्षक खण्डवा के साथ सतत् शहर का भ्रमण करेंगे तथा सम्पूर्ण कार्यक्रम के प्रभारी रहेंगे। जिनका मोबाईल नम्बर 9425467876 है। इसी प्रकार समस्त कार्यपालिक दण्डाधिकारी असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखेंगे तथा किसी प्रकार की अप्रिय स्थिति निर्मित न हो इसके लिए विषेष सतर्कता रखी जाएगी। कानून व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था को प्रभावित करने वाली किसी भी छोटी से छोटी घटना की जानकारी से तत्काल जिला दण्डाधिकारी एवं अपर कलेक्टर को अवगत करायेंगे।
क्रमांक/11/2015/11/वर्मा

No comments:

Post a Comment