AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday, 13 December 2019

अंतरमहाविद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता प्रारंभ

अंतरमहाविद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता प्रारंभ


खण्डवा 13 दिसम्बर, 2019 -  राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विष्वविद्यालय, ग्वालियर अंतर्गत स्थानीय कृषि महाविद्यालय, खण्डवा में अंतरमहाविद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता के द्वितीय दिवस में खो-खो बालक वर्ग में विजेता खण्डवा एवं उपविजेता ग्वालियर रही, व्हाॅली बाॅल बालक वर्ग में खण्डवा एवं ग्वालियर फाईनल में पहुंॅची हैं। टेबल टेनिस, कैरम टीम बालक एवं बालिका वर्ग में कृषि महाविद्यालय, खण्डवा की फाइनल में पहॅंुची, बैडमिन्टन, खो-खो, व्हालीवाॅल टीम बालक वर्ग मंे खण्डवा फाईनल में पहुॅचा, बैडमिन्टन बालिका वर्ग में मंदसौर फाईनल में पहुॅंची 
महाविद्यालय के अधिष्ठाता डाॅ. यू.पी.एस. भदौरिया ने बताया कि समापन 14 दिसम्बर षनिवार को प्रातः 11.00 बजे जिला एवं सत्र न्यायाधीष श्री एल. डी. बौरासी जी के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न होगा इस अवसर पर अंतरमहाविद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी विजेता प्रतिभागियांे प्रमाण-पत्र एवं पुरस्कार वितरण होगा। इस समारोह में महाविद्यालय के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी  एवं कृषि महाविद्यालय खण्डवा, ग्वालियर, सिहोर, इंदौर एवं उद्यानिकी महाविद्यालय, मंदसौर के मैनजर, कोच भी उपस्थित रहेगें।             

No comments:

Post a Comment