एमपी किसान एप के माध्यम से होगी फसल गिरदावरी की जांच
खण्डवा 13 दिसम्बर, 2019 - जिले में रबी मौसम वर्ष 2019-20 की गिरदावरी का कार्य किया जा रहा है। कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुंद्रियाल ने उप संचालक कृषि तथा सहायक संचालक उद्यानिकी को निर्देश दिए हैं कि वे, उनके अधीनस्थ शासकीय सेवकों को अपने मोबाईल में एमपी किसान एप इंस्टाॅल कर अपने स्तर से भी गिरदावरी की जांच कराना सुनिश्चित करें। गिरदावरी कार्य में कृषि, उद्यानिकी विभाग की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए मोबाईल एप एमपी किसान प्ले स्टोर पर उपलब्ध है, जिसकी सहायता से किसान स्वयं सर्वे नम्बर की फसल सहित अन्य जानकारी का अवलोकन कर सकता है तथा आपत्ति दर्ज करा सकता है। एमपी किसान एप में कृषि तथा उद्यानिकी विभाग के शासकीय सेवकों को शासकीय ई-मेल के माध्यम से लाॅगिन करने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। एमपी किसान एप में लाॅगिन करने के बाद कृषि तथा उद्यानिकी विभाग के शासकीय सेवकों को सर्वे नम्बर में पटवारी द्वारा दर्ज की गई फसल की जानकारी प्राप्त होगी। इस जानकारी में विसंगति परिलक्षित होने पर कृषि एवं उद्यानिकी विभाग के शासकीय सेवकों द्वारा फोटो खींचकर लोकेशन के साथ जानकारी राजस्व विभाग को प्रेषित की जा सकती है।
No comments:
Post a Comment