निर्माण श्रमिकों के बच्चों के विदेश अध्ययन हेतु निःशुल्क शिक्षा योजना लागू
खण्डवा 13 दिसम्बर,, 2019 - श्रम विभाग, मध्यप्रदेश शासन अंतर्गत मध्यप्रदेश भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल द्वारा विदेश अध्ययन हेतु निःशुल्क शिक्षा योजना 2019 लागू की गई है। इस योजना में पंजीकृत निर्माण श्रमिकों की संतानों के लिए प्रतिवर्ष निर्माण श्रमिकों की संतानों को विदेश स्थित मान्यता प्राप्त संस्थाओं से गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए अधिकतम 50 छात्र-छात्राओं को विदेश अध्ययन हेतु राशि प्रदान की जायेगी। सचिव, मध्यप्रदेश भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल द्वारा दी गई जानकारी में बताया कि योजनांतर्गत चयनित विद्यार्थियों को विदेशों में 2 वर्ष तक स्नातकोत्तर स्तर के पाठ्यक्रमों, शोध उपाधि पी.एच.डी के लिये छात्रवृत्ति एवं अन्य लाभ दिया जायेगा। लाभार्थी का चयन श्रमायुक्त, मध्यप्रदेश इंदौर की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा किया जायेगा। योजना से संबंधित और अधिक जानकारी के लिए लाभार्थी श्रम विभाग की वेबसाइट http://www.labour.mp.gov.in/mpbocwwb पर देख सकते हैं।
No comments:
Post a Comment