AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday, 17 December 2019

जनसुनवाई कार्यक्रम में कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने सुनी नागरिकों की समस्याएं

जनसुनवाई कार्यक्रम में कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने सुनी नागरिकों की समस्याएं 

खण्डवा 17 दिसम्बर, 2019 - कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत जिले के नागरिकों की समस्याएं सुनी और उनके त्वरित निराकरण के लिए मौके पर उपस्थित अधिकारियों को निर्देष दिए। इस दौरान अपर कलेक्टर श्रीमती नंदा भलावे कुषरे सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारीगण मौजूद थे। जनसुनवाई में खण्डवा के शेख जावेद    ने कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल को आवेदन देकर अनुरोध किया कि वह विकलांग है तथा उसे मोटराइज्ड ट्रायसाइकिल दी जाये, जिस पर उन्होंने  उप संचालक सामाजिक न्याय को आवेदक की आवष्यक मदद करने के निर्देष दिए।
जनसुनवाई में छैगांवमाखन विकासखण्ड के ग्राम कोलाडिट निवासी श्रीमती सौरभ कुषवाह ने कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल को आवेदन देकर बताया कि वह अत्यंत गरीब है तथा वृद्धावस्था के कारण मेहनत नही कर सकती है, इसलिए पात्रता पर्ची व वृद्धावस्था पेंषन दिलाने की व्यवस्था की जाये, जिस पर उन्होंने एसडीएम को आवेदक की पात्रता का परीक्षण कर आवष्यक मदद करने के निर्देष दिए। ग्राम अहमदपुर खैगांव के शंकर लाल ने कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल को आवेदन देकर अनुरोध किया कि उसका मकान बरसात में गिर गया था। अतः उसकी मदद की जाये तथा आवेदक ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास निर्माण हेतु सहायता की मांग की, जिस पर कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को आवेदक की पात्रता का परीक्षण कर पात्रतानुसार आवास निर्माण हेतु मदद के निर्देष दिए। 
हरसूद निवासी पुष्पा लोधी ने कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल को आवेदन देकर बताया कि उसकी जमीन इंदिरा सागर के बेक वाटर में डूब गई है, जिससे वह खेती नही कर पाती है, अतः उसे मुआवजा दिलाया जाये, जिस पर कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने एसडीएम हरसूद को मामले का परीक्षण कर मुआवजा दिलाने के निर्देष दिए। पुनासा के ग्राम भंवरला निवासी कुसुम बाई ने कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल को आवेदन देकर अनुरोध किया कि उसके पति परषुराम की मृत्यु हो चुकी है लेकिन उसे अभी तक कोई बीमा सहायता नही मिली है। उन्होंने तहसीलदार पुनासा को प्रकरण की जांच कर आवेदक की आवष्यक मदद करने के लिए निर्देषित किया।

No comments:

Post a Comment