AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 20 December 2019

श्रम विभाग ने बाल श्रम रोकथाम अभियान के तहत की गई कार्यवाही

श्रम विभाग ने बाल श्रम रोकथाम अभियान के तहत की गई कार्यवाही

खण्डवा 20 दिसम्बर, 2019 - बाल श्रम प्रतिषेध एवं विनियमन अधिनियम के तहत खण्डवा शहर के प्रमुख स्थानों पर निरीक्षण की कार्यवाही की गई है। श्रम पदाधिकारी श्री ए.एस. अलावा ने बताया कि घनष्याम होटल, तहसील रोड बस स्टेण्ड पंधाना के संस्थान में एक किषोर श्रमिक कार्य करते हुए कार्यस्थल पर पाया गया। इसी क्रम में अमन ऑटो बाबा बोर चक्की के पास पंधाना में एक बालक को कार्य करते पाया गया। इस दोनों संस्थानों मालिक के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर बाल श्रमिकों को बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत कर उनके अभिभावकों के सुर्पुद किया गया। कार्यवाही में श्रम निरीक्षण श्री अमित कुमार डोडवे, नवीन कुमार गढ़ेकर, खुशबू मण्डलोई, विषेष किषोर पुलिस इकाई से श्रीमति संध्या शुक्ला, षिक्षा विभाग से श्री प्रदीप भटनागर मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment