पशु संजीवनी योजना के तहत पषुओं के उपचार के लिए मिलेगी घर पहुंच सेवा
खण्डवा 3 दिसम्बर, 2019 - प्रदेष सरकार ने पषुओं के इलाज के लिए घर पहुंच सेवा उपलब्ध कराने हेतु पषु संजीवनी योजना प्रारंभ की है। इस योजना के तहत टोल फ्री नम्बर 1962 पर फोन कर कोई भी व्यक्ति अपने पषुओं के उपचार के लिए पषु चिकित्सा को व्यवस्था करा सकता है। इसके लिए निर्धारित शुल्क 100 रू. प्रति पषु निर्धारित किया गया है। शुल्क की यह राषि जिला रोगी पषु कल्याण समिति मंे जमा की जायेगी।
No comments:
Post a Comment