AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Sunday, 15 December 2019

प्रभारी मंत्री श्री सिलावट होंगे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि

आज मनाया जाएगा विजय दिवस 

प्रभारी मंत्री श्री सिलावट होंगे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि

खण्डवा 15 दिसम्बर,, 2019 -  मध्यप्रदेष में 16 दिसंबर को विजय दिवस के रूप में मनाया जाएगा। खण्डवा में विजय दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम स्थानीय गौरीकुंज सभागृह में प्रातः 11 बजे से  प्रारंभ होगा। कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल ने बताया कि इस कार्यक्रम में प्रदेष के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के मंत्री एवं खण्डवा जिले के प्रभारी मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में 1971 के युद्ध में षामिल षहीदों के परिजन तथा युद्ध में भाग लेने वाले सैनिकों का सम्मान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसी तरह के कार्यक्रम तहसील, जनपद पंचायत, नगर परिषद, नगर पंचायत तथा ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित किए जायेंगे। कार्यक्रम में प्रदेष के मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ के संदेष का वाचन प्रभारी मंत्री श्री सिलावट द्वारा किया जायेगा। कार्यक्रम के दौरान देश भक्तिपूर्ण गीतों पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये जायेंगे। गौरीकुंज में आयोजित कार्यक्रम में गत दिनों स्कूल कालेजों में विजय दिवस से संबंधित निबंध, भाषण, चित्रकला व वाद विवाद प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरूस्कृत भी किया जायेगा।
प्रातः 8 बजे से आयोजित होगी विजय दौड़
16 दिसम्बर को विजय दिवस के अवसर पर सुबह 8 बजे से विजय दौड आयोजित की जायेगी, जो  कि नगर निगम कार्यालय से शुरू होकर केवलराम चौराहे से होते हुए वापस घण्टाघर चौराहे पर आकर सम्पन्न होगी।                            
विजय दिवस पर फोटो प्रदर्षनी आयोजित होगी
16 दिसम्बर को विजय दिवस के अवसर पर आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में वर्ष 1971 के युद्ध से संबंधित छायाचित्रों पर केन्द्रित फोटो प्रदर्षनी भी गौरीकुंज सभागृह की गैलरी में आयोजित की जायेगी।  

No comments:

Post a Comment