AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday, 3 December 2019

जिला स्तरीय परामर्षदात्री समिति की बैठक आगामी 9 दिसम्बर को

जिला स्तरीय परामर्षदात्री समिति की बैठक आगामी 9 दिसम्बर को

खण्डवा 3 दिसम्बर, 2019 - जिला स्तरीय संयुक्त परामर्षदात्री समिति की बैठक 9 दिसम्बर को आयोजित होगी। डिप्टी कलेक्टर ने बताया कि यह बैठक कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल की अध्यक्षता में सायं 4 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष मंे आयोजित होगी। उन्होंने बताया कि बैठक में लंबित पेंषन प्रकरण, लंबित अनुकम्पा नियुक्ति के प्रकरण, लंबित विभागीय जांच संबंधी प्रकरणों की समीक्षा की जायेगी। इसके अलावा तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के सामान्य भविष्य निधि, विभागीय भविष्य निधि खातों का संधारण, वेतन निर्धारण पत्रकों की जांच एवं अनुमोदन, शासकीय सेवकों को क्रमोन्नति, समयमान योजना का लाभ, स्थायी कर्मियों का नियमितीकरण, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को वर्दी का प्रदाय एवं सेवा पुस्तिका का संधारण की समीक्षा की जायेगी। 

No comments:

Post a Comment