16 दिसंबर को विजय दिवस पर जिले में होंगे विभिन्न कार्यक्रम
खण्डवा 13 दिसम्बर, 2019 - आगामी 16 दिसंबर को विजय दिवस मनाया जायेगा। विजय दिवस पर मुख्य कार्यक्रम गौरीकुंज सभागृह में सुबह 11 बजे से होेगा। इस कार्यक्रम में राज्य शासन द्वारा लिये गये निर्णय के परिपालन में सन् 1971 के युद्ध में शामिल शहीदों के परिजनों तथा युद्ध में भाग लेने वाले सैनिकों का सम्मान किया जायेगा। कार्यक्रम के दौरान देश भक्ति पर आधारित कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये जायेंगे। अपर कलेक्टर श्रीमती नंदा भलावे कुषरे की अध्यक्षता में षुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सम्पन्न हुई बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रकाष परिहार व एस डी एम श्री संजीव पांडे सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे। बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई।
बैठक में बताया गया कि इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा बैंड के साथ साथ देश भक्ति से ओत प्रोत गीत भी प्रस्तुत किये जायेंगे। बताया गया कि विजय दिवस के अवसर पर जिले में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। यह कार्यक्रम तहसील, नगर परिषद, नगर पंचायत तथा ग्राम पंचायत स्तर पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में आयोजित होंगे। राज्य शासन द्वारा निर्देश दिये गये है कि विजय दिवस के अवसर पर 16 दिसम्बर को प्रमुख शासकीय तथा सार्वजनिक भवनों पर विशेष रोशनी भी की जाये। बैठक में अपर कलेक्टर श्रीमती नंदा भलावे कुषरे ने बताया कि 16 दिसम्बर को सुबह 8 बजे से विजय दौड भी नगर निगम कार्यालय से षुुरु होकर केवलराम चैराहे से होते हुए वापस नगर निगम कार्यालय तक आयोजित की जाएगी। साथ ही स्कूल कालेजों में निबंध, भाषण, चित्रकला व वाद विवाद प्रतियोगिताएं भी इस अवसर पर आयोजित की जाएंगी।
No comments:
Post a Comment