चार अपराधियों से बंधपत्र भरवाने के आदेष
खण्डवा 15 अक्टूबर, 2018 - कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री विषेष गढ़पाले ने दो अपराधी राकेष पिता उदयसिंह जायसवाल निवासी ग्राम सिंगोट व सुधीर पिता जालंधर नाथ निवासी गणेष तलाई खण्डवा की आपराधिक पृष्ठभूमि को ध्यान में रखते हुये पुलिस अधीक्षक की अनुषंसा पर उनसे इस आषय का बंध पत्र भरवाकर कर 3 दिवस में प्रस्तुत करने के आदेष जारी किये कि ‘‘भविष्य में वह किसी प्रकार की आपराधिक गतिविधि में लिप्त नहीं रहेगा।‘‘ आदेष जारी होने की तिथि से आगामी 1 वर्ष तक संबंधित अपराधी को प्रत्येक माह के प्रथम सोमवार को प्रातः 11 बजे नजदीकी थाने में अपनी उपस्थिति दर्ज कराना होगी।
इसके अलावा नंदकुमार पिता जसवंतसिंह राजपूत निवासी ग्राम सोमगांव व राजूनाथ पिता जालंधर नाथ निवासी गणेष तलाई खण्डवा को इस आषय का बंध पत्र भरवाकर कर 3 दिवस में प्रस्तुत करने के आदेष जारी किये कि ‘‘भविष्य में वह किसी प्रकार की आपराधिक गतिविधि में लिप्त नहीं रहेगा।‘‘ आदेष जारी होने की तिथि से आगामी 1 वर्ष तक संबंधित अपराधी को प्रत्येक माह के प्रथम एवं तृतीय सोमवार को प्रातः 11 बजे नजदीकी थाने में अपनी उपस्थिति दर्ज कराना होगी।
No comments:
Post a Comment