AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday, 12 October 2018

संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री नरवाल ने आंेकारेष्वर का किया दौरा

संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री नरवाल ने आंेकारेष्वर का किया दौरा
आदर्ष मतदान केन्द्र का किया निरीक्षण, महिलाओं से की मतदान की अपील

खण्डवा 12 अक्टूबर, 2018 - मध्यप्रदेष के संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री विकास नरवाल ने शुक्रवार को ओंकारेष्वर का दौरा कर वहां आर्दष मतदान केन्द्र प्राथमिक शाला ब्रम्हपुरी का निरीक्षण किया। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री डी.के. नागेन्द्र, सहायक कलेक्टर श्री सौरभ सोनवणे तथा मांधाता क्षेत्र की रिटर्निंग अधिकारी श्रीमती ममता खेड़े सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे। श्री नरवाल ने इस दौरान वहां उपस्थित महिला मतदाताओं को आगामी विधानसभा निर्वाचन में मतदान के लिए संकल्प दिलाया। उन्होंने कहा कि इस मतदान केन्द्र पर मतदान दल में सभी सदस्य महिलाएं रहेगी। उन्होंने एसडीएम श्रीमती खेड़े से कहा कि मतदान कक्ष के पास वाले कमरे को मतदान के लिए आने वाले निःषक्त व वृद्धजनों के लिए वेटिंग रूम के रूप में इस्तेमाल किया जाये, ताकि उन्हें परेषानी न हो। उन्होंने वहां उपस्थित सभी महिलाओं से कहा कि वे स्वतंत्र व निष्पक्ष होकर अपने पसंद के प्रत्याषी के पक्ष में मतदान करें, किसी के बहकावे में न आये। उन्होंने उपस्थित मतदाताओं से कहा कि वे न केवल खुद मतदान करें, बल्कि अपने आसपास रहने वाले अन्य मतदाताओं को भी मतदान के दिन मतदान के लिए पोलिंग बूथ पर जाने के लिए प्रेरित करें। 

No comments:

Post a Comment