AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday, 10 October 2018

डाकमत पत्र संबंधी कार्य के लिए अधिकारी कर्मचारियों की लगाई ड्यूटी

डाकमत पत्र संबंधी कार्य के लिए अधिकारी कर्मचारियों की लगाई ड्यूटी

खण्डवा 10 अक्टूबर, 2018 - विधानसभा निर्वाचन के लिए विधानसभा क्षेत्रवार डाक मत पत्र संबंधी सभी कार्य करने के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विषेष गढ़पाले ने अधिकारी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है। जारी आदेष के अनुसार इस कार्य के लिए सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्री नीलेष रघुवंषी को नोडल अधिकारी बनाया गया है। इनके सहायक अधिकारी के रूप में सहायक संचालक जनजातीय कार्य विभाग श्री नीरज पाराषर, वरिष्ठ अध्यापक श्री राजेष भंगाले व कम्प्यूटर आॅपरेटर श्री सूरज भोमारिया को नियुक्त किया गया है। विधानसभावार जिन कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है उनमें मांधाता क्षेत्र के लिए श्री श्रीराम भुसारिया, श्री गुलाबचंद बिरला, श्री ताराचंद पुवारे, श्री लक्ष्मण सिंह डोडे व श्री अखिलेष शर्मा शामिल है। इसी तरह हरसूद क्षेत्र के लिए श्री एस.डी. सिन्हा, श्री महेष सावनेर, श्री सचिन राजोरिया, श्री रामजीवन गेहलोत, श्री ओपी शर्मा व श्री गोविन्द योगी को , खण्डवा विधानसभा क्षेत्र के लिए दल क्रमांक 1 में श्री एस.एस. सोलंकी, श्री कमलकांत भोमारे, श्री एस.आर. हनोतिया, श्री पीयूष तिवारी व श्री कैलाष तंवर को तथा दल क्रमांक 2 के लिए श्री सरोज जोषी, श्री कृष्ण तावड़ेकर, श्री अनिल तिरोले, श्री आषीष कराहे व श्री विद्यासागर को शामिल किया गया। इसी तरह पंधाना विधानसभा क्षेत्र के लिए श्री प्रदीप भटनागर, श्री विनय पोद्दार, श्री गोविन्दा बेदरकर, श्री गजेन्द्र सिंह चैहान, श्री नारायण राठौर को शामिल किया गया है।

No comments:

Post a Comment