‘‘सड़क सुरक्षा सप्ताह‘‘ के उद्घाटन समारोह का शुभारंभ
अच्छे नागरिक बनें यातायात नियमों का पालन करें- विधायक श्री वर्मा
सड़क सुरक्षा, स्वयं की रक्षा - महापौर श्री कोठारी
सुरक्षित यातायात के लिए 365 दिन जागरूकता की आवष्यकता - कलेक्टर श्री अग्रवाल
यातायात के नियम आपकी स्वयं की सुरक्षा के लिए - पुलिस अधीक्षक श्री सिकरवार
टेªफिक नियम पर केन्द्रित डाक्यूमेन्ट्री का हुआ प्रदर्षन, प्रदर्षनी का भी हुआ शुभारंभ
खण्डवा (08जनवरी,2015) - हमें अच्छे नागरिक होने का दायित्व निभाना चाहिए और यातायात के नियमों का पालन करना चाहिए। यह बात सड़क सुरक्षा सप्ताह के उद्घाटन समारोह में खण्डवा विधायक देवेन्द्र वर्मा ने कही। शहर की यातायात को व्यवस्थित करने के लिए शासन द्वारा हर सम्भव सहयोग उपलब्ध कराने का भरोसा दिलाते हुए श्री वर्मा ने नए टेªफिक पार्क के लिए भी पूर्ण प्रयास कर प्रारंभ कराने का भरोसा दिलाया। इस अवसर पर नवनिर्वाचित महापौर सुभाष कोठारी ने सड़क सुरक्षा, स्वयं की रक्षा की बात कहीं। उन्होंने कहा कि आम जन को यातायात नियमों की जानकारी उपलब्ध कराने एवं उनका पालन करने के लिए जागरूकता अभियान चलाए, अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करें। जिसमें खण्डवा शहर के बेहतर यातायात के लिए नगर निगम हर संभव सहयोग करेगा। इसके पूर्व सड़क सुरक्षा सप्ताह के शुभारंभ विधायक श्री वर्मा, महापौर श्री कोठारी, कलेक्टर एम.के.अग्रवाल और पुलिस अधीक्षक एम.एस.सिकरवार ने दीप प्रज्जवलित कर किया।
इस अवसर पर शुभारंभ कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कलेक्टर श्री अग्रवाल ने सिर्फ एक सप्ताह नही साल के पूरे 365 दिन सड़क सुरक्षा के अंतर्गत जागरूकता लाने के लिए अभियान चलाने कि बात कही। उन्होंने कहा कि स्वयं जागरूक होने के साथ ही दूसरों को जागरूक करना भी हमारी जिम्मेदारी है। सड़क सुरक्षा के अंतर्गत वाहन चालक के साथ ही सड़क पर चलने वाले आमजनों को भी यातायात नियमांे की जानकारी दी जाए। उन्हें बताया जाए की सड़क पर कैसे चले। इतना ही नहीं इस अभियान में हॉस्पिटल प्रबंधन को भी शामिल करें। क्योंकि सड़क हादसों में हॉस्पिटल का रिस्पोंस टाईम जितना कम होगा। उतने अधिक लोगों की जान बचाई जा सकती है।
वहीं पुलिस अधीक्षक एम.एस. सिकरवार ने यातायात नियमों के महत्व को बताते हुए यातायात नियम स्वयं की सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि विभाग द्वारा जिले में टेªफिक पार्क की कार्य योजना बनाई गई है। जिसमें छात्र-छात्राओं को यातायात नियम की जानकारी दी जाएगी। साथ ही परिवहन विभाग द्वारा लायसेंस बनाने के लिए, लिए जाने वाला टेस्ट भी वहॉं आयोजित होगा। सड़क सुरक्षा सप्ताह के विषय में श्री सिकरवार ने कहा कि हम यातायात सप्ताह नही, यातायात वर्ष मनायेंगे । जिसके अंतर्गत सालभर गतिविधियॉं संचालित की जाएगी।
सड़क सुरक्षा सप्ताह के शुभारंभ के अवसर पर विधायक देवेन्द्र वर्मा, महापौर सुभाष कोठारी, कलेक्टर एम.के. अग्रवाल और पुलिस अधीक्षक एम.एस. सिकरवार ने हेलमेट लगाकर आमजनों को सुरक्षा कि दृष्टि से हेलमेट पहनकर ही वाहन चलाने का संदेष दिया। इसके साथ ही कार्यक्रम में आवलिया विट्टल के गम्बद गायक भगवान पटेल ने प्रेरक प्रस्तुति दी। वहीं टेªफिक नियम पर आधारित डाक्यूमेन्ट्री भी प्रदर्षित की गई। जिसका निर्माण खण्डवा के ही अनंत माहेष्वरी और संदीप पंवार द्वारा किया गया है। कार्यक्रम में यातायात डीएसपी बी.पी.सालोकी और आरटीओ सुनील गौड़ ने भी उपस्थितों को यातायात नियमों की जानकारी दी। जिसके बाद कलेक्टर श्री अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक श्री सिकरवार ने यातायात नियमों पर केन्द्रित प्रदर्षनी का शुभारंभ भी किया। कार्यक्रम का संचालन आलोक जोषी ने किया।
क्रमांक/41/2015/41/वर्मा
No comments:
Post a Comment