AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 6 January 2015

बाल सुरक्षा माह सम्मेेलनों का आयोजन

बाल सुरक्षा माह सम्मेेलनों का आयोजन 




खण्डवा (06जनवरी,2015) - बाल सुरक्षा माह 23 दिसम्बर 2014 से 23 जनवरी 2015 तक किया जा रहा है ।  माह के दौरान 6 जनवरी को विकासखण्ड खंडवा के जावर में बाल सुरक्षा माह सम्मेलन का आयोजन किया गया । सम्मेलन में आषा, सुपरवाईजर, ग्राम स्वस्थ स्वच्छता समिति के सदस्य, गर्भवती महिलायें तथा ग्रामीण जन उपस्थित थे । सम्मेलन में मीडिया अधिकारी व्ही.एस. मण्डलाई  ने उपस्थित जनों को इस माह के दौरान संचालित की जाने वाली समस्त गतिविधियों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि 1 से 5 वर्ष तक के बच्चों को कृमिनाषक (एलबेंडाजोल) सिरप तथा 6 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को आयरन सिरप तथा 9 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को विटामीन-ए पिलाई जा रही है। साथ ही छुटे हुए बच्चों को षत्प्रतिषत बच्चों का टीकाकरण करवाया जाना इस अभियान का उद्देष्य है। ताकि षिषु मृत्यु दर में कमी आयेगी। इन सेवाओं से रतौंधी रोग, कृमि, खून कमी एवं कुपोषण से बचाव होगा। यह अभियान हर 6 माह में आयोजित किया जाएगा । इन संदेषों का अपने परिवार समुदाय, ग्राम में अन्य ग्रामीणों में प्रसारित करें ।
खण्ड विस्तार प्रषिक्षक श्रीमती लीला माण्डलेकर ने गर्भवती माताओ को गर्भावस्था में नियमित जांच करवाने हेतु समझाईष दी, नियमित रूप  से आयरन की गोली व पर्याप्त मात्रा में भोजन करने से जज्जा-बच्चा दोनो स्वस्थ रहंेगेे । शासन द्वारा निःषुल्क गर्भवती महिला की जांच व संस्थागत प्रसव के लिए वाहन तथा सभी सेवाओं की उपयोगिता बताई । इस सुविधाओं का अधिक से अधिक लाभ लेने से भी मातृ एवं षिषु मृत्यु दर में कमी लाने में सहायक है । साथ ही परिवार कल्याण के कार्यक्रम में दी जा रही सुविधा व सीमित परिवार रखने के उपायो पर प्रकाष डाला गया । सम्मेलन में संस्था की बीसीएम वन्दना वर्मा व अन्य कर्मचारी भी उपस्थित थे ।

इसी प्रकार से विकासखण्ड पुनासा में भी बाल सुरक्षा माह सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. गगन दिलावरे , खंड विस्तार प्रषिक्षक कमला पाटील, और बीपीएम पाली, उपस्थित थे । विकासखण्ड पंधाना, छैगांवमाखन, खालवा, हरसूद में भी यह सम्मेलनों का आयोजन कर उपस्थितों को बाल सुरक्षा माह की जानकारी दी गई ।
क्रमांक/32/2015/32/वर्मा 

No comments:

Post a Comment