राष्ट्रीय किषोर स्वास्थ्य कार्यक्रम पर कार्यषाला
खण्डवा (03जनवरी,2015) - शनिवार को राष्ट्रीय किषोर स्वास्थ्य कार्यक्रम पर ग्रॉन्ड लॉज खंडवा में एक दिवसीय कार्यषाला का आयोजन किया गया । कार्यषाला में सभी बीएमओ, आर.बी.एस.के. के चिकित्सक, बी.पी.एम, बी.सी.एम. तथा कांउसलर उपस्थित थे । कार्यषाला को सम्बोधित करते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.सी. पनिका ने राष्ट्रीय किषोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत् 10 से 19 वर्ष तक के किषोर-किषोरियों की इस अवस्था में होने वाले परिवर्तन में आने वाली समस्याओं की जानकारी दी। वहीं उन किषोर-किषोरियों को परामर्ष कर उनकी समस्याओं का समाधान कैसे किया जाये इस संबंध में विस्तृत जानकारी दी। गौरतलब है कि इस कार्यक्रम के तहत् स्कूल कॉलेज में भी काउन्सलिंग की जा रही है। जिले में जिला अस्पताल परिसर में अर्ष क्लिनिक पर प्रति दिन आने वाले किषोर-किषोरियों को परामर्ष दिया जाता है। इसी प्रकार से खण्ड स्तर पर भी अर्ष क्लिनिक संचालित करके परामर्ष सेवायें प्रदान की जायेंगी । मैदानी स्तर पर सेक्टर मेडिकल ऑफिसर, स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आषा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के माध्यम से भी काउन्सलिंग कर, उन्हें अर्ष क्लिनिक भेजा जायंेगा । चूकिं किषोर अवस्था में शारीरिक परिवर्तन होने के कारण विषेषकर किषोरों में कई प्रकार की जिज्ञासा उत्पन्न होती है। उसे परामर्ष देकर समस्याओं का निकराकरण किया जाता है । वैसे माता पिता अपने बच्चों को इस अवस्था में विषेष ध्यान रख दोस्ताना व्यवहार करते हुए उनकी समस्याओं को समझे और उसका समाधान किया जाए।
साथ ही कार्यषाला में अर्ष काउन्सलर पिंकी यादव द्वारा कांउसलिंग कैसे की जाए। इस विषय पर प्रोजेक्टर के माध्यम से विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यषाला में सिविल सर्जन डॉ. ओ.पी. जुगतावत, नोडल अर्ष डॉ. आषीष मंडलोई, डॉ. शरद हरणे, जिला मीडिया अधिकारी व्ही.एस. मंण्डलोई, जिला कार्यक्रम प्रबंधक आषुतोष घुटे उपस्थित थे ।
क्रमांक/21/2015/21/वर्मा
No comments:
Post a Comment