मिलाद-उन-नबी की तैयारियों पर बैठक सम्पन्न
सौहार्द्र एवं शांतिपूर्ण रूप से मनाए त्यौहार - प्रभारी कलेक्टर श्री तोमर , पुलिस अधीक्षक श्री सिकरवार
खण्डवा (03जनवरी,2015) - 4 जनवरी को मनाए जाने वाले मिलाद उन नबी पर्व की तैयारियो को लेकर शांति समिति कि बैठक का आयोजन शनिवार को कलेक्टोरेट सभागृह में हुआ। जिसकी अध्यक्षता प्रभारी कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी अमित तोमर ने की। इस अवसर पर प्रभारी कलेक्टर श्री तोमर एवं जिला पुलिस अधीक्षक डॉं. महेन्द्र सिंह सिकरवार ने सभी शांति समिति के सदस्यों से गौरवमयी परंपरा के अनुसार पारस्परिक सद्भाव एवं शांति के साथ पर्व को मनाए जाने कि अपील की। इस दौरान प्रभारी कलेक्टर श्री तोमर ने उपायुक्त नगर निगम को मिलाद उन नबी के अवसर पर निकाले जाने वाले जुलूस के मार्ग में आवष्यक साफ-सफाई कराने और रोड के पेचिंग कार्य कराने के निर्देष दिए। उन्होंने एसडीएम खण्डवा को आदेष देते हुए कहा कि उपायुक्त नगर निगम के साथ चल समारोह मार्ग का पूर्व निरीक्षण करें। वहीं सभी चल समारोह आयोजकों को उनके जुलूस के साथ अपने 10-10 कार्यकर्ता लगाने की निर्देष दिए। ताकि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था उत्पन्न न हो । वहीं सभी चल समारोह आयोजकों को उनके 10-10 कार्यकर्ताओं की सूची उपलब्ध कराने को कहा, ताकि उन्हें बेंच उपलब्ध कराए जा सके।
इसी प्रकार शांति समिति की बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक श्री सिकरवार ने प्रत्येक चल समारोह के साथ शांति समिति के सदस्यों को मौजूद रहने की अपील की। उन्होंने स्पष्ट करते हुए कहा कि पुलिस प्रषासन द्वारा समस्त चल समारोह की विडियो ग्राफी कराई जाएगी। इस दौरान असामाजिक कृत्य करने वालों को नही बख्शा जाएगा। उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि चल समारोह के दौरान किसी भी प्रकार के हथियार, आग्नेय शस्त्र, अन्य अस्त्र-शस्त्र, लोहे की राड, और छदम हथियार का प्रयोग जुलूस में न करने की बात कही।
इस दौरान बैठक में अपर कलेक्टर एस.एस. बघेल , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल खाण्डेल, समेत सभी संबंधित अधिकारी एवं शांति समिति के सम्मानित सदस्य उपस्थित थे।
क्रमांक/19/2015/19/वर्मा
No comments:
Post a Comment