AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday, 3 October 2020

मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए 6 अक्टूबर तक लिये जायेंगे आवेदन

 मांधाता उप निर्वाचन 

मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए 6 अक्टूबर तक लिये जायेंगे आवेदन

खण्डवा 3 अक्टूबर, 2020 -  मतदाता सूची में नाम जोड़ने, संशोधन करने व विलोपन करने का कार्य नाम निर्देशन की अंतिम तिथि अर्थात 16 अक्टूबर से 10 दिवस पूर्व अर्थात 6 अक्टूबर तक जारी रहेगा। मांधाता विधानसभा क्षेत्र का कोई भी व्यक्ति अपना नाम मतदाता सूची में इस अवधि में जुड़वा सकता है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एस.एल. सिंघाड़े ने बताया कि नाम जुड़वाने हेतु फार्म 6 भरकर निकटतम मतदान केन्द्र पर बीएलओ को देना होगा। इस फार्म के निराकरण की अंतिम तिथि 13 अक्टूबर है। आगामी 16 अक्टूबर तक मतदाता सूची मुद्रित करा ली जायेगी तथा पूरक सूची तैयार कर रिटर्निंग अधिकारी को उपलब्ध करा दी जायेगी। पूरक सूची सहित मतदाताओं की चिन्हित सूची राजनैतिक दलों को 20 अक्टूबर तक उपलब्ध करा दी जायेगी। बीएलओ को निर्देश दिए गए है कि वे फोटो युक्त मतदाता पर्ची 23 से 28 अक्टूबर के बीच संबंधित मतदाताओं को वितरित कर दें। वोटर पर्ची वितरण के दौरान बीएलओ को कोविड-19 के संबंध में स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी निर्देशों का पालन करने के निर्देश भी दिए। 

No comments:

Post a Comment