AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday, 17 October 2020

जांच के दौरान 2 अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्र निरस्त किए गए

 जांच के दौरान 2 अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्र निरस्त किए गए 

खण्डवा 17 अक्टूबर, 2020 - मांधाता विधानसभा क्षेत्र में उप निर्वाचन की प्रक्रिया जारी है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शनिवार को नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की गई। रिटर्निंग अधिकारी श्री सी.एस. सोलंकी ने बताया कि नाम निर्देशन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि शुक्रवार तक कुल 11 अभ्यर्थियों ने 16 नाम निर्देशन पत्र जमा कराये थे, जिसमें से जांच के दौरान 2 लोगों के नाम निर्देशन पत्र निरस्त किए गए हैं। जिनके नाम निर्देशन पत्र निरस्त किए गए है, उनमें श्री राजनारायण सिंह एवं श्री वहीद मंसूरी शामिल है। उन्होंने बताया कि शनिवार को संवीक्षा के दौरान कुल 9 अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्र विधिमान्य पाए गए है। आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार नाम वापसी तथा चुनाव चिन्ह आवंटन की प्रक्रिया 19 अक्टूबर को सम्पन्न होगी तथा मतदान 3 नवम्बर को व मतगणना 10 नवम्बर को होगी। 

No comments:

Post a Comment