AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 9 April 2015

कलेक्टर श्री अग्रवाल ने किया उपार्जन केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण

कलेक्टर श्री अग्रवाल ने किया उपार्जन केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण
5 को किया निलंबित




खण्डवा (09अप्रैल,2015) - कलेक्टर श्री महेष अग्रवाल ने गुरूवार को ग्राम सिहाड़ा पहॅुंचकर किया उपार्जन केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण । उन्होंने निरीक्षण के दौरान किसानों से चर्चा कर किसानों की समस्याआंे के विषय में पूछा। वहीं उपार्जन केन्द्र पर अपनी ड्यूटी पर अनुउपस्थित कर्मचारियों की जानकारी ली। ड्यूटी पर पिछले तीन दिनों से अनुपस्थित कृषि विस्तार अधिकारी ध्रुव कुमार तारे, एवं पटवारी राजेन्द्र पंवार को मौके पर ही पंचनामा बनाकर तत्काल प्रभाव से निलंबित किया। उन्होंने उपार्जन केन्द्र में तौल कांटे की भी जॉंच की। इसके बाद ग्राम जावर उपार्जन केन्द्र पर पहॅंुचकर गेहॅूं को देखा एवं किसानों के पानी एवं अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए खाद्य आपूर्ति अधिकारी एस.आर.कोठारे को किसानों की समस्याओं के निराकरण करने के निर्देष देते हुए अन्य कर्मचारियों की जानकारी ली। जानकारी के दौरान देखा की सहकारिता निरीक्षक हरिषंकर महाजन , कृषि विस्तार अधिकारी अर्जुन सिंह मौर्य, और पटवारी बंषीलाल पटेल अनुपस्थित पाए गए। कलेक्टर श्री अग्रवाल ने मौके पर ही पंचनामा बनवाकर तत्काल प्रभाव से तीनों कर्मचारियों को निलंबित किया।
  क्रमांक/21/2015/439/

No comments:

Post a Comment