AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday 1 April 2015

सांसद आदर्श ग्राम आरूद में 338 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण व निःशुल्क दवाई वितरण

सांसद आदर्श ग्राम आरूद में 338 मरीजों का
स्वास्थ्य परीक्षण व निःशुल्क दवाई वितरण

खण्डवा (01अप्रैल,2015) - मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.सी. पनिका ने बताया कि जिले में 1 अप्रैल 2015 बुधवार को सांसद आदर्श ग्राम आरूद विकास खण्ड पंधाना में एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया । शिविर के समारोह में जनपद उपाध्यक्ष किशोर महाजन पंधाना एवं ग्राम आरूद सरपंच पन्नालाल मोरे द्वारा सम्बोधित किया गया । शिविर में  338 ग्रामीण मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निःशुल्क दवाईयां दी गई । शिविर में सामान्य मरीजों के परीक्षण के अरिरिक्त अन्य बीमारियों के मरीजों का भी इलाज किया गया ।  साथ ही पेथालॉजी जांचे भी मरीजों की कि गई । शिविर में ग्रामीणजनों का पूर्ण सहयोग रहा । शिविर को सफल बनाने में उपसरपंच मगलेश मुदेकर, मण्डल महामंत्री महेश डोंगरे आदि का पूर्ण सहयोग रहा। शिविर में खण्ड चिकितसा अधिकारी डॉ. आर.डी. बकोरिया द्वारा शासन की योजनाओं व ममता अभियान की विस्तृत जानकारी दी गई । षिविर में डॉ. गुप्ता, डॉ. सुनिल यादव, डॉ. प्रीति पटेल व पेरामेडिकल कर्मचारियों ने अपनी सेवायें दी । बीसीएम अखलेश हिरवे, बीईई मनीष शर्मा भी उपस्थित थे । साथ स्वास्थ्य प्रदर्शनी लगाकर एवं प्रचार साहित्य वितरण कर ग्रामीणों को स्वास्थ्य योजनाओं और कार्यक्रमों की जानकारी प्रदान की गई ।  
क्रमांक/06/2015/422/काषिव

No comments:

Post a Comment