AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday 1 April 2015

एल.टी.टी. (महिला) एवं एन.एस.व्ही. (पुरूष) नसबंदी षिविरों का आयोजन किया जाएगा

एल.टी.टी. (महिला) एवं एन.एस.व्ही. (पुरूष) नसबंदी षिविरों का आयोजन किया जाएगा

खण्डवा (01अप्रैल,2015) - मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि खण्डवा जिले की अधीनस्थ स्वास्थ्य संस्थाओं में माह अप्रैल में निम्नानुसार एल.टी.टी. (महिला), एवं एन.एस.व्ही. (पुरूष) नसबंदी ऑपरेषन षिविरों का आयोजन किया जा रहा है। संस्था में समुचित स्टाफ, पानी, लाईट, बिस्तर, एवं अन्य व्यवस्थाऐं करें एवं परिवार नियोजन के अंतर्गत महिला एवं पुरूष नसबंदी ऑपरेषन हेतु जनता के मध्य प्रभावी तरीके से प्रचार - प्रसार कर षिविर को सफल बनाने एवं अधिक से अधिक महिला एवं पुरूष नसबंदी हितग्राहियों को लाभ प्रदान करने हेतु  षिविरों में निम्नानुसार महिला/पुरूष चिकित्सको की ड्युटी हितग्रहियों के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु लगाई गई है। जिसमें - 
5 अप्रैल 2015 को हितग्राहियों कि भर्ती तथा 6 अप्रैल को ऑपरेषन -  सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पन्धाना में डॉं. एस.पारासर , डॉ. अलका कोहले, सविता चौधरी और स्टाफ नर्स उपस्थित रहेंगे। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र छैगॉवमाखन में डॉ. आषुतोष पार, डॉं अलका कोहले, स्वंर्णजीत कौषिक  और स्टाफ नर्स उपस्थित रहेंगे। तथा जिला चिकित्सालय खण्डवा में डॉ. शरद हरणे, डॉ. लक्ष्मी डोडवे, प्रीति, श्रीमती शकुन्तला पाटोले, और  नर्स स्टाफ उपस्थित रहेगे।
7 अपै्रल 2015 को हितग्राहियों कि भर्ती तथा 10 अपै्रल 2015 को ऑपरेषन - सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मूंदी में डॉ. गगन दिलावरे, डॉ. शान्ता तिर्की, भारती श्रीवास और स्टॉफ नर्स उपस्थित रहेगी। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पुनासा में डॉ. के.एस. सेन्धव, डॉ. शान्ता तिर्की, भारती श्रीवास और स्टाफ नर्स उपस्थित रहेगी। तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सुलगॉंव में डॉ. सुनिल रोमड़े, डॉ. शान्ता तिर्की, संगीता पोरपन्त और स्टॉफ नर्स उपस्थित रहेगी।
9 अप्रैल 2015 को हितग्राहियों कि भर्ती तथा 10 अप्रैल 2015 को ऑपरेषन - सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खालवा में डॉ. एस.के. चौहान, डॉ. एस.कटारिया, डॉ. दीप माला कटारिया, रेणु सिंग और स्टाफ नर्स उपस्थित रहेगे। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हरसूद में डॉ, महेष जैन, डॉ. निलम मिश्रा, प्रिती कुषवाह और स्टॉफ नर्स उपस्थित रहेंगे। तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिंगोट में डॉ. आर.डी. बाकोरिया, डॉ. नेहा शर्मा, गीता और स्टॉफ नर्स उपस्थित रहेगी।
12 अप्रैल 2015 को हितग्राहियों कि भर्ती तथा 13 अपै्रल 2015 को ऑपरेषन - सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पंधाना में डॉ. एस.पारासर, डॉ. अलका कोहले, सविता चौधरी और स्टॉफ नर्स उपस्थित रहेगे। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र छैगॉंवमाखन में डॉ. अषुतोष पार, डॉ. अलका कोहले, स्वर्णजीत कौषिक और स्टॉफ नर्स उपस्थित रहेंगे। तथा जिला चिकित्सालय खण्डवा में डॉ. शरद हरणे, डॉ. लक्ष्मी डोडवे, प्रिती, श्रीमती शकुन्तला पाटोले और स्टॉफ नर्स उपस्थित रहेंगे।
14 अप्रैल 2015 को हितग्राहियों कि भर्ती तथा 15 अप्रैल 2015 को ऑपरेषन - सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मूंदी में डॉ. गगन दिलावरे, डॉ. शान्ता तिर्की, शोभा तिमोथी और स्टॉफ नर्स उपस्थित रहेंगे। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पुनासा में डॉ. के.एस. सेन्धव, डॉ. शान्ता तिर्की, भारती श्रीवास और स्टॉफ नर्स उपस्थित रहेगी। तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सुलगॉंव में डॉ. सुनिल रोमड़े, डॉ. शान्ता तिर्की, संगीता पोरपन्त और स्टॉफ नर्स उपस्थित रहेंगी।
16 अप्रैल 2015 को हितग्राहियों कि भर्ती तथा 17 अप्रैल 2015 को ऑपरेषन - सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खालवा में डॉ. एस.के. चौहान, डॉ.एस.कटारिया, डॉ. दीपमाला कटारिया, रेणु सिंग और स्टॉफ नर्स उपस्थित रहेगा। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हरसूद में डॉ. महेष जैन , डॉ. निलम मिश्रा, प्रिती कुषवाह और स्टॉफ नर्स उपस्थित रहेंगे। तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिंगोट में डॉ. आर.डी. बाकोरिया, डॉ. नेहा शर्मा पंधाना, और स्टॉफ नर्स उपस्थित रहेंगे।
19 अप्रैल 2015 को हितग्राहियों कि भर्ती तथा 20 अप्रैल 2015 को ऑपरेषन - प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पंधाना में डॉ. एस.पारासर, डॉ. नेहा शर्मा, गीता और स्टॉफ नर्स उपस्थित रहेंगे। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र छैगॉंवमाखन में डॉ. अषुतोष पारे, डॉ. अलका कोहले, स्वर्णजीत कौषिक और स्टॉफ नर्स उपस्थित रहेंगे। तथा जिला चिकित्सालय खण्डवा में डॉ. शरद हरणे, डॉ. लक्ष्मी डोडवे, प्रिती, श्रीमती शकुन्तला पाटोले, और स्टॉफ नर्स उपस्थित रहेंगे।
21 अप्रैल 2015 को हितग्राहियों कि भर्ती तथा 22 अप्रैल 2015 को ऑपरेषन - सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मूंदी में डॉ. गगन दिलावरे, डॉ. शान्ता तिर्की, सोभा तिमोथी और स्टॉफ नर्स उपस्थित रहेंगे। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पुनासा में डॉ. के.एस. सेन्धव, डॉ. शान्ता तिर्की, भारती श्रीवास और स्टॉफ नर्स उपस्थित रहेंगे। तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सुलगॉंव में डॉ. सुनिल रोमड़े , डॉ. शान्ता तिर्की, संगीता पोरपन्त और स्टॉफ नर्स उपस्थित रहेंगे। 
23 अप्रैल 2015 को हितग्राहियों कि भर्ती तथा 24 अप्रैल 2015 को ऑपरेषन - सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खालवा में डॉ. एस.के. चौहान, डॉ. एस.कटारिया, डॉ. श्रीमती निलम मिश्रा , रेणु सिंग और स्टॉफ नर्स उपस्थित रहेंगे। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हरसूद में डॉ. महेष जैन , डॉ. निलम मिश्रा, प्रिती कुषवाह और स्टॉफ नर्स उपस्थित रहेंगे। तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिंगोट में डॉ. एस.पारासर, डॉ. अलका कोहले, सविता चौधरी और स्टॉफ नर्स उपस्थित रहेंगे।
26 अपै्रल 2015 को हितग्राहियों कि भर्ती तथा 27 अपै्रल 2015 को ऑपरेषन - डॉ. एस.पारासर, डॉ. अलका कोहले, स्वर्णजीत कौषिक और स्टॉफ नर्स उपस्थित रहेंगे। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र छैगॉवमाखन में डॉ. अषुतोष पारे, डॉ. अलका कोहले, स्वर्णजीत कौषिक और स्टॉफ नर्स उपस्थित रहेंगे। तथा जिला चिकित्सालय खण्डवा में डॉ. शरद हरणे, डॉ. लक्ष्मी डोडवे, प्रिती, श्रीमती शकुन्तला पाटोले और स्टॉफ नर्स उपस्थित रहेंगे।
28 अप्रैल 2015 को हितग्राहियों कि भर्ती तथा 29 अप्रैल 2015 को ऑपरेषन - सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मूंदी में डॉ. गगन दिलावरे, डॉ. शान्ता तिर्की, सोभा तिमोथी और स्टॉफ नर्स उपस्थित रहेंगे। तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सुलगॉंव में डॉ. सुनिल रोमड़े , डॉ. शान्ता तिर्की, संगीता पोरपन्त और स्टॉफ नर्स उपस्थित रहेंगे। 
30 अप्रैल 2015 को हितग्राहियों कि भर्ती तथा 31 अप्रैल 2015 को ऑपरेषन - सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खालवा में डॉ. एस.के. चौहान, डॉ.एस.कटारिया, डॉ. श्रीमती निलम मिश्रा, रेणु सिंग और स्टॉफ नर्स उपस्थित रहेंगे। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हरसूद में डॉ. महेष जैन, डॉ. निलम मिश्रा, प्रिती कुषवाह, और स्टॉफ नर्स उपस्थित रहेंगे। तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिंगोट में डॉ. आर.डी. बाकोरिया, डॉ. नेहा शर्मा पंधाना, गीता और स्टॉफ नर्स उपस्थित रहेंगे।

क्रमांक/03/2015/419/काषिव

No comments:

Post a Comment