AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday 4 April 2015

मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के अंतर्गत रामेष्वरम् जाने के लिए 6 अप्रैल तक जमा करा सकते है आवेदन पत्र

मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के अंतर्गत रामेष्वरम् जाने के लिए 6 अप्रैल तक जमा करा सकते है आवेदन पत्र 

खण्डवा (04अप्रैल,2015) - मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के अंतर्गत 17 अप्रैल 2015 को रामेष्वरम् के लिये विशेष रेल द्वारा यात्रा संभावित है। शासन के आदेषानुसार यात्रा के लिये अपना आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप में पूर्ण रूप से भरकर आवेदक जहां निवास करते है उनसे संबंधित तहसील कार्यालय में 6 अपै्रल 2015 को जाकर प्रस्तुत कर सकते है। इच्छुक व्यक्ति शासन के निर्धारित मापदंडों के अनुरूप संबंधित तहसील कार्यालय में नियत तिथि तक अपना आवेदन जमा कर सकते हैं। कोई भी यात्री जो पूर्व में मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना की किसी भी तीर्थ यात्रा का लाभ ले चुके हैं, उन्हें इस तीर्थ यात्रा के लिए आवेदन की पात्रता नहीं होगी। यात्रा के लिये अनिवार्य पात्रता -
आवेदनकर्ता मध्यप्रदेश का निवासी हो।
60 वर्ष से अधिक आयु का हो।
आयकर दाता न हो।
इस योजना के अंतर्गत किसी भी धार्मिक स्थान की यात्रा पूर्व में न की हो।
यात्रा हेतु शारीरिक एवं मानसिक रूप से सक्षम हो और किसी संक्रामक रोग टी.बी. कांन्जेस्टिव कार्डियक, श्वास में अवरोध संबंधी बीमारी, आदि से ग्रसित न हो इस आशय  का प्रमाणीकरण क्षेत्र के शासकीय चिकित्सालय से आवेदन पत्र में अंकित प्रपत्र में कराकर प्रस्तुत करेंगे। आवेदन के साथ न्प्क् आधार कार्ड अनिवार्य होगा।
क्रमांक/10/2015/428/काषिव

No comments:

Post a Comment