AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday 4 April 2015

खण्डवा जिले में वृद्धजनों के लिए काउसलिंग सेंटर स्थापित

खण्डवा जिले में वृद्धजनों के लिए काउसलिंग सेंटर स्थापित

खण्डवा (04अप्रैल,2015) - पुलिस अधीक्षक महेन्द्र सिंह सिकरवार ने बताया कि मानव अधिकारी आयोग भोपाल के आदेषानुसार खण्डवा जिले में वृद्धजनों के लिए काउंसलिंग सेंटर स्थापित किया गया है। जिसके नोडल अधिकारी उप पुलिस अधीक्षक (अजाक) आर.एस.सौलंकी को रखा गया है। वहीं सदस्य के रूप में उप पुलिस अधीक्षक महिला सेल श्रीमति सुनिता रावत और निरीक्षक महिला सेल श्रीमति चन्द्रकला आर्वे को पदस्त किये गये है। काउंसलिंग सेंटर का विवरण इस प्रकार है। थाना अजाक जिला खण्डवा काउसंलिग सेंटर, फोन नम्बर 0733-2221120, ई-मेल आई.डी. केचंरााींदकूं/हउंपसण्बवउ है। जो कि वृद्धजनों द्वारा प्रेषित की गई षिकायतों पर काउसलिंग कर उनका निराकरण करेंगे एवं तद्नुसार विधि अनुसार कार्यवाही कर प्रतिमाह 5 तारीख तक जानकारी इस कार्यालय में प्रेषित करेंगे। 
क्रमांक/11/2015/429/काषिव

No comments:

Post a Comment