AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 23 April 2015

मई माह में एन.एस.व्ही. (पुरूष) नसबंदी षिविरों का आयोजन किया जाएगा

मई माह में एन.एस.व्ही. (पुरूष) नसबंदी षिविरों का आयोजन किया जाएगा

खण्डवा (23अप्रैल,2015) - मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी खण्डवा द्वारा बताया गया है कि जिले के सभी विकासखण्डों की स्वास्थ्य संस्थाओं में माह मई में एन.एस.व्ही. (पुरूष), नसबंदी ऑपरेषन षिविरों का आयोजन किया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य  अधिकारी द्वारा सभी खण्ड चिकित्सा अधिकारियों को निर्देष दिए है कि समुचित स्टाफ, पानी, लाईट, बिस्तर, एवं अन्य व्यवस्थाऐं करें, एवं परिवार नियोजन के अंतर्गत पुरूष नसबंदी ऑपरेषन हेतु जनता के मध्य प्रभावी तरीके से प्रचार - प्रसार कर षिविर को सफल बनाने हेतु अधिक से अधिक पुरूष हितग्राहियों को लाभ प्रदान करने के लिए षिविर का लाभ उठाने हेतु प्रेरित करे। इस हेतु हितग्राहियों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए चिकित्सको की ड्युटी लगाई गई है। जिसमें - 
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खालवा में 05 मई 2015 को हितग्राहियों कि भर्ती तथा 06 मई को ऑपरेषन जिसमें डॉ. एस.के.चौहान, डॉ. एस.कटारिया, डॉ. दीपमाला कटारिया, रेणु सिंग और नर्स स्टाफ उपस्थित रहेंगे। 
इसी तरह सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हरसूद में 05 मई 2015 को हितग्राहियों कि भर्ती तथा 06 मई को ऑपरेषन जिसमें डॉ. महेष जैन, डॉ. निलम मिश्रा, प्रिती कुषवाह, और स्टाफ नर्स उपस्थित रहेंगे। 
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र किल्लौद में 05 मई 2015 को हितग्राहियों कि भर्ती तथा 06 मई को ऑपरेषन जिसमें डॉ. आनंद ओनकर, रष्मि सरोदे, और स्टाफ नर्स उपस्थित रहेंगे। 
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पंधाना में 6 मई 2015 को हितग्राहियों कि भर्ती तथा 7 मई को ऑपरेषन जिसमें डॉ. एस. पारासर, डॉ. अलका कोहले, सविता चौधरी, और स्टाफ नर्स उपस्थित रहेंगे। 
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र छैगॉवमाखन में 6 मई 2015 को हितग्राहियों कि भर्ती तथा 7 मई को ऑपरेषन जिसमें डॉ. अषुतोष पार, डॉ. अलका कोहले, स्वर्णजीत कौषिक और स्टाफ नर्स उपस्थित रहेगे। 
इसी प्रकार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मून्दी में  10 मई 2015 को हितग्राहियों कि भर्ती तथा 11 मई को ऑपरेषन जिसमें डॉ. गगन दिलावरे, डॉ. शान्ता तिर्की, सोभा तिमोथी और स्टाफ नर्स उपस्थित रहेगे। 
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जावर में 10 मई 2015 को हितग्राहियों कि भर्ती तथा 11 मई को ऑपरेषन जिसमें डॉ. पंकज नेमा, डॉ. शान्ता तिर्की, रष्मि पटेल और स्टाफ नर्स उपस्थित रहेगे। 
साथ ही 12 मई 2015 को हितग्राहियों कि भर्ती तथा 13 मई को ऑपरेषन - जिला चिकित्सालय खण्डवा मंे डॉ. शरद हरणे, डॉ. लक्ष्मी डोडवे, प्रिती, श्रीमती शकुन्तला पाटोले और स्टाफ नर्स उपस्थित रहेगे।
क्रमांक/30/2015/448/काषिव 

No comments:

Post a Comment