AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday 4 April 2015

कर्मवीर विद्यापीठ में पं. माखनलाल चतुर्वेर्दी जी की 126 वीं जयंती पर व्याख्यान माला का आयोजन

कर्मवीर विद्यापीठ में पं. माखनलाल चतुर्वेर्दी जी की 126 वीं जयंती पर व्याख्यान माला का आयोजन


खण्डवा (04अप्रैल,2015) - माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवम् संचार विश्वविद्यालय भोपाल के परिसर ‘‘कर्मवीर विद्यापीठ, खंडवा‘‘ में 4 अप्रैल 2015 को पं. माखनलाल चतुर्वेदी की 126 वीं जयंती पर व्याख्यान माला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर तीन पुलिया स्थित पं. माखनलाल चतुर्वेदी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। कर्मवीर विद्यापीठ में माखन दादा की याद में आयोजित व्याख्यानमाला की षुरूआत मां सरस्वती कीे प्रतिमा पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्जवलन के साथ की गई। इसके बाद कर्मवीर विद्यापीठ की छात्राओं ने सरस्वती वंदना कर मां सरस्वती को नमन् किया। स्वागत उद्बोधन विद्यापीठ के सामान्य प्रषासन प्रमुख राजेंद्र परसाई द्वारा दिया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माखनलाल चतुर्वेदी षासकीय कन्या महाविद्यालय, खंडवा के प्राचार्य डॉ. श्रीराम परिहार ने अपने व्याख्यान में माखनलाल जी की पत्रकारिता को नमन् करते हुए, लोकमान्यतिलक तथा महात्मा गांधी को राजनीतिक गुरु व माधवराव सप्रे को पत्रकारिता गुरु बताया। महात्मा गांधी के कर्म को सर्वोच्चता प्रदान करने की प्रेरणा से प्रेरित होकर उन्होंने अपने समाचार पत्र का नाम ‘‘कर्मवीर‘‘ रखा। श्री परिहार ने संदेष दिया कि आज की युवा पीढ़ी जो पत्रकारिता के माध्यम से देष सेवा के लिए तत्पर है, उनके लिए माखनदादा मार्गदर्षक के रुप में सदैव उपस्थित है। 
 कार्यक्रम का संचालन षिक्षिका ष्वेता चौधरी व आभार प्रदर्षन परिसर के पुस्कालय प्रभारी ओपी चौरे ने किया। इस अवसर पर कर्मवीर विद्यापीठ, के षिक्षक , षिक्षिका व समस्त छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
क्रमांक/13/2015/431/काषिव

No comments:

Post a Comment