AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 7 April 2015

जनसुनवाई मंे अपर कलेक्टर एस.एस. बघेल ने सुनी आवेदकों की समस्याएॅं

जनसुनवाई मंे अपर कलेक्टर एस.एस. बघेल ने सुनी आवेदकों की समस्याएॅं
संबंधित अधिकारियों को दिए त्वरित निराकरण के निर्देश




खण्डवा (07 अप्रैल,2015) - मंगलवार को जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई में 30 आवेदन आए। जिस पर अपर कलेक्टर एस.एस.बघेल ने जनसुनवाई में आये आवेदनों को लेकर संबंधित अधिकारी को त्वरित कार्यवाही के निर्देष दिए। इस दौरान अपर कलेक्टर श्री बघेल ने जनसुनवाई में प्राप्त आवेदनों के निराकरण के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों से चर्चा कर उन्हें निर्धारित समयावधि पर आवेदन का निराकरण कर अवगत कराने के निर्देष भी दिये।
जनसुनवाई मंे 30 आवेदन आए। त्वरित निराकरण करने के निर्देश देने के साथ ही जनसुनवाई में गत दिनों हुई बारिष से हुए नुकसान को लेकर महिलाओं ने कहा कि अधिकारियों द्वारा सर्वे कर लिया गया। लेकिन अब तक हमें मुआवजा नहीं दिया गया। इस संबंध में श्री बघेल ने संबंधित अधिकारी को कार्यवाही करने के लिए कहा। वहीं जनसुनवाई मंे पेंषन प्रकरण, अतिक्रमण, इंदिरा आवास और बीपीएल कार्ड से संबधित आवेदको ने अपर कलेक्टर के समक्ष आवेदन प्रस्तुत किए। जिस पर विधि संवत् कार्यवाही के निर्देष दिए गए। 
इस दौरान जनसुनवाई में सीईओ जिला पंचायत अमित तोमर ने भी आवेदकों की समस्याएॅं सूनी। 
  क्रमांक/17/2015/435/

No comments:

Post a Comment