AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday 29 April 2015

गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वालो के लिए स्वास्थ्य सुविधाएॅं उपलब्ध

गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वालो के लिए स्वास्थ्य सुविधाएॅं उपलब्ध

खण्डवा (29अप्रैल,2015) - मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि मध्यप्रदेश शासन द्वारा गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार के सदस्य को स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित जिला राज्य बीमारी सहायता निधि के तहत् 25 हजार से 2 लाख रूपये तक की चिकित्सा सहायता के इलाज के लिए शासन द्वारा अधिकृत अस्पताल में निःशुल्क इलाज करवाया जाता है । वर्ष 2014-15 में जिले के कुल 53 रोगियों को गंभीर बीमारियों के इलाज हेतु रू. 52 लाख 20 हजार की राशि जिला कलेक्टर द्वारा स्वीकृत की गई है । जिस में हृदय रोग के 24, कैंसर रोग के 19, कूल्हा बदलने हेतु 7, किडनी रोग के 2 एवं ब्रेन सर्जरी हेतु 1 हितग्राही लाभान्वित हुए । जानलेवा गंभीर रोगों के निःशुल्क इलाज हेतु जिले के मरीज बी.पी.एल. प्रमाण पत्र/राशन कार्ड/दीनदयाल कार्ड सहित स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आशा व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय से सम्पर्क कर सकते है ।
क्रमांक/39/2015/457/काषिव

No comments:

Post a Comment