AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 3 April 2015

मंत्री विजय शाह द्वारा जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के कार्यो की समीक्षा

मंत्री विजय शाह द्वारा जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के कार्यो की समीक्षा





खण्डवा (03अप्रैल,2015) - खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग मंत्री  कुॅंवर विजय शाह द्वारा आज जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक बड़ाबम खण्डवा पहॅुंचकर बैंक के कार्याे की समीक्षा की। बैठक में अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक हुकुमचंद यादव द्वारा मंत्रीजी को शाल एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। 
इस अवसर पर बैंक के पदेन संचालक श्री जैन द्वारा संक्षिप्त कार्य विवरण का वाचन कर उपस्थित निर्वाचित बैंक संचालकों एवं मंत्रीजी को अवगत कराया। जिस पर मंत्रीजी द्वारा आवष्यक निर्देष देते हुए कहा कि बैंक के क्रियाकलापांे पर चर्चा कर नियमानुसार कार्यवाही करें। आपने कहा कि बैंक को ऐसी व्यवस्था करना चाहिए जिससे हितग्राही एवं बैंक दोनों को फायदा होता रहे। आपने कहा कि ध्यान रखा जाये कि वास्तविक हितग्राही को ही ऋण दिया जाये।
मंत्री श्री शाह द्वारा आवष्यक वस्तु अधिनियम के तहत सार्वजनिक वितरण प्रणाली के नियंत्रण से संबंधित जानकारी दी गई। जिससे आम जनता को अत्यधिक लाभ होगा और हितग्राही आवष्यकता पड़ने पर राषन दुकान से दो माह के अंदर सामग्री किष्तो में प्राप्त कर सकेगा।
मंत्री जी द्वारा बताया गया कि समितियों द्वारा गेहूॅं 1450/- प्रति क्विंटल के भाव से लिया जा रहा है। ऐसा प्रयास किया जा रहा है कि कुछ कटा एवं सिकुड़ा गेहॅूं भी 1430/- के भाव से लिए जाएगा। परन्तु उसे चालना लगाकर लाया जाये। किसानों को इससे अच्छी राहत मिलेगी और कम दामों पर गेहॅंू बेचने से बच जायेंगे। बैठक में बैंक के निर्वाचित संचालक , पदेन संचालक उपस्थित थे। 
क्रमांक/08/2015/424/काषिव

No comments:

Post a Comment