AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday 1 April 2015

70 हजार रूपये की आर्थिक सहायता राषि स्वीकृत

70 हजार रूपये की आर्थिक सहायता राषि स्वीकृत

खण्डवा (01अप्रैल,2015) - 19 मार्च 2015 की रात्रि में पीडि़त गौरीषंकर यादव पिता मंषराम यादव उम्र 55 वर्ष जाति भारूड़ निवासी बलवाड़ा के खलिहान में आग लगने से पीडि़त का एक ट्रेक्टर, 5 पनडुब्बी मोटर, एक हजार फीट केबल, 5 ड्रीप सेट, 4 स्प्रिंकलर सेट, 300 नग पी.व्ही.सी. पाईप, बैलगाड़ी एवं अन्य कृषि उपकरण , गेंहॅू का भूसा व चारा एवं चार भैंस मृत हो गई तथा अन्य दो भैंसे 90 प्रतिषत अवस्था में जल गई है। इस संबंध में ग्राम पटवारी के पंचनामा/प्रतिवेदन तहसीलदार खण्डवा के जांच प्रतिवेदन तथा तहसीलदार/अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) खण्डवा की अनुषंसा के आधार पर अपर कलेक्टर के न्यायालय में संस्थित प्रकरण क्रमांक 16 बी/121 वर्ष 2014 -15 में पारित आदेष 30 मार्च 2015 के अनुसार अग्नि पीडि़त गौरीषंकर यादव पिता मंषाराम यादव को राजस्व पुस्तक परिपत्र खंड 6(4) की कंडिका चौदह के नवीन प्रावधानों के कृषि औजार नष्ट होने से राषि 4000/- रूपये एवं राजस्व पुस्तक परिपत्र खण्ड 6(4) की कंडिका दो (क) के नवीनतम संषोधन के अनुसार चार भैंसो की जलकर मृत्यु होने से प्रति भैंस 16,500 /- रूपये के मान से 66,000 /- रूपये इस प्रकार कुल 70,000 /- रूपये की आर्थिक सहायता राषि स्वीकृत की जाती है। यह स्वीकृत राषि का व्यय मांग संख्या - 58 के मुख्य शीर्ष - 2245 प्राकृतिक आपदाओं के कारण राहत मद से किया जावेगा। 
क्रमांक/01/2015/417/काषिव

No comments:

Post a Comment