AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Saturday 23 September 2017

विशेष शिविर लगाकर ग्रामीणजनों को निःशुल्क दी जा रही स्वास्थ्य सेवाएं

विशेष शिविर लगाकर ग्रामीणजनों को निःशुल्क दी जा रही स्वास्थ्य सेवाएं

खण्डवा 23 सितम्बर, 2017 - खालवा में विशेष स्वास्थ्य शिविर लगाकर स्वास्थ्य सेवायें ग्रामीणों को निःशुल्क दी जा रही है। खण्ड चिकित्सा अधिकारी खालवा डॉ. शैलेन्द्र कटारिया व्दारा टीम बनाकर ब्लॉक के विभिन्न ग्रामों में 22 सितम्बर से 15 अक्टूबर तक विशेष स्वास्थ्य शिविर लगाये जा रहे है। इस कड़ी में डॉ. एम.ए.अंसारी, डॉ. सुरैया खानम व पैरामेडिल स्टॉफ की टीम व्दारा नियमित रूप से ग्राम में आयोजित शिविर में ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उनका निःशुल्क उपचार किया जा रहा है। यह षिविर 23 सितम्बर को ग्राम टिमरनी, 25 सितम्बर को खारी, 26 को सामुढाना - कुलईढाना, 27 को अम्बाखाल, 28 को जामली गुर्जर-नीमाखेड़ा, 29 को मेढ़ापानी- मातापुर, 3 अक्टूबर को लंगोटी-उदियापुर माल, 4 को पाडल्या माल-झिरन्या, 5 को मैदारानी एवं अशरफ नगर, 6 को टिमरिया-हसनपुरा, 7 को फेफरी पुलिस आबादी-चैनपुर पुलिस आबादी, 9 को खोकरिया-पटालदा, 10 को डाबिया, 11 को जमनापुर-आमोदा, 12 को रन्हई-दगड़कोट, 13 को जामन्या सरसरी-खोरदा, 14 को मछौण्डी-नीमखेड़ा, 15 अक्टूबर को साल्याखेड़ा-भंगावा में शिविर लगाकर इलाज किया जायेगा। साथ ही ग्रामीणजनों को स्वाईन फ्लू, मलेरिया, डेंगू, मौसमी बीमारी से बचाव संबंधी समझाईश दी जायेगी। 

No comments:

Post a Comment