AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 8 September 2017

सितम्बर माह में 36 नसबंदी षिविर आयोजित होंगे

सितम्बर माह में 36 नसबंदी षिविर आयोजित होंगे

खण्डवा 08 सितम्बर, 2017 - परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत् सितम्बर माह में जिले की विभिन्न स्वास्थ्य संस्थाओं में  महिला व पुरूषों के लिए 36 नसबंदी शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रतन खण्डेलवाल ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मूंदी, पुनासा, पंधाना व सुलगांव में 7, 14, 21, व 28 सितम्बर 2017 को इंदौर के डॉ. मोहन सोनी नसबंदी ऑपरेषन करेंगे। इसी तरह खालवा , हरसूद व सिंगोट मंे 8, 15, 22 व 29  सितम्बर 2017 को इंदौर के डॉ. मोहन सोनी ऑपरेषन करेंगे, जबकि छैगांवमाखन व खण्डवा में 4, 11, 18 व 25 सितम्बर 2017 को इंदौर के डॉ. एम.एल. पन्त ऑपरेषन करेंगे। 
डॉ. खण्डेलवाल ने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जावर की नसबंदी कराने वालों के ऑपरेषन जिला चिकित्सालय खण्डवा में तथा किल्लौद क्षेत्र के हितग्राहियों के नसबंदी ऑपरेषन हरसूद स्वास्थ्य केन्द्र में किए जायेंगे। जिला अस्पताल खण्डवा में डॉ. श्रीमती लक्ष्मी डोडवे प्रतिदिन एल.टी.टी. ऑपरेषन कर महिलाओं की नसबंदी करती है, जबकि पुरूष नसबंदी डॉ. शक्तिसिंह राठौर व्दारा प्रतिदिन की जाती है। सभी आशा व स्वास्थ्य कार्यकर्ताआंे को निर्देश है दिये गये कि शिविरों का व्यापक प्रचार-प्रसार करें एवं नसबंदी हितग्राहियों को प्रेरित कर इन शिविरों में भेजे ।  

No comments:

Post a Comment