AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 19 September 2017

फोटो निर्वाचक नामावलि का विषेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम जारी

फोटो निर्वाचक नामावलि का विषेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम जारी

खण्डवा 19 सितम्बर, 2017 - भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मध्यप्रदेश में फोटो निर्वाचक नामावलि का विषेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2018 के तहत 04 अक्टूबर को मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाषन किया जायेगा तथा 04 अक्टूबर से 03 नवम्बर तक की अवधि में समस्त बी.एल.ओ. अपने-अपने मतदान केन्द्रों पर उपस्थित रहेंगे एवं निर्धारित प्रपत्र 6, 6क, 7, 8 एवं 8क में दावे आपत्ति प्राप्त करेंगे।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अभिषेक सिंह ने सभी बी.एल.ओ. को निर्देष दिए कि अपने अधिनस्थ अमले, परिवारजनों तथासम्पर्क में आने वाले सभी युवाओं जो 01 जनवरी 2018 को 18 वर्ष पूर्ण कर रहे है, उन्हें संबंधित मतदान केन्द्र पर जाकर अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज कराने हेतु प्रेरित करंेगे। साथ ही ऐसे मतदाता जिन्हें निरसन, संषोधन एवं स्थान परिवर्तन कराना हो ऐसे मतदाता को भी अपने मतदान केन्द्र पर जाकर नियत फार्म भरकर जमा करने हेतु जानकारी प्रदान करें एवं आवष्यक सहयोग प्रदान करेंगे। उन्होंने कहा कि नये मतदाताओं का नाम दर्ज करने हेतु फार्म नम्बर 6, मतदाता का नाम निरसन कराये जाने हेतु फार्म नम्बर 7, मतदाता सूची एवं परिचय पत्र में संषोधन हेतु फार्म नम्बर 8 एवं स्थान परिवर्तन हेतु फार्म नम्बर 8क भरकर संबंधित मतदान केन्द्र के बी.एल.ओ. के पास जमा कराया जावें। अधिक जानकारी संबंधित बी.एल.ओ. , तहसील कार्यालय एवं जिला निर्वाचन कार्यालय से भी प्राप्त की जा सकती है।  

No comments:

Post a Comment