AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 12 September 2017

ग्राम गुलाईमाल में स्वास्थ्य शिविर में 215 मरीजों का किया स्वास्थ्य परीक्षण

ग्राम गुलाईमाल में स्वास्थ्य शिविर में 215 मरीजों का किया स्वास्थ्य परीक्षण 

खण्डवा 12 सितम्बर, 2017 - जिला स्वास्थ्य समिति के सहयोग से और लायंस एवं लायनेंस क्लब ऑफ खण्डवा ग्रेटर व्दारा 10 सितम्बर को खालवा ब्लॉक के ग्राम गुलाईमाल में आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 215 मरीजो का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। शिविर में डॉ. दिनेश्वर नाग, डॉ. सुनिता बंसल, डॉ. शैलेन्द्र कटारिया बी.एम.ओ. तथा श्रीमति सरोज नाग, श्रीमती अंजु रेवारी, व्दारा सेवाये दी गई। शिविर में सामान्य बुखार, सर्दी-जुखाम और गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और बुखार के मरीजों की रक्त पट्टी बनाकर जांच की गई। शिविर में स्वाईन फ्लू , डेंगू व मलेरिया और मौसमी बीमारियों की रोकथाम व नियंत्रण की जानकारी के साथ-साथ पोषण आहार व परिवार कल्याण, आयरन गोली की उपयोगिता की जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गई। षिविर में पेरामेडिकल स्टॉफ शंकरसिंह फार्मासिस्ट, देवीसिंह स्वास्थ्य कार्यकर्ता, बाली सरेआम ए.एन.एम., यशोदा और कंचन आशा कार्यकर्ता उपस्थित थी। 

No comments:

Post a Comment