AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday 7 September 2017

संकल्प से सिद्धि अभियान अंतर्गत कार्यक्रम सम्पन्न

संकल्प से सिद्धि अभियान अंतर्गत कार्यक्रम सम्पन्न


खण्डवा 07 सितम्बर, 2017 - मध्य प्रदेष जन अभियान परिषद जिला खण्डवा द्वारा आज गुरूवार  को गौरीकुंज सभागृह में संकल्प से सिद्धि अभियान के अंतर्गत गरीबी, गंदगी, भ्रष्टाचार, आतंकवाद, जातिवाद, साम्प्रदायिकता से संबधित विषयों पर कार्यक्रम आयोजित किया गया था। कार्यक्रम में खण्डवा विधायक श्री देवेन्द्र वर्मा , मांधाता विधायक श्री लोकेन्द्र सिंह तोमर , कलेक्टर श्री अभिषेक सिंह, , पुलिस अधीक्षक श्री नवनीत भसीन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री महेन्द्र ताणेकर आदि उपस्थित थे। 
विधायक खण्डवा श्री वर्मा द्वारा बताया गया कि प्रधानमंत्री संकल्प सिद्धि कार्यक्रम हेतु मध्य प्रदेष जन अभियान परिषद को बधार्इ्र दी। मांधाता विधायक श्री तोमर ने स्वच्छता अभियान के बारे में जानकारी दी । कलेक्टर श्री सिंह द्वारा युवाओं को भविष्य को लेकर कार्ययोजना तैयार कर एवं उसे पूर्ण कर संकल्प दिलाया, केएपसी का उदाहरण देकर प्रेरित किया। पुलिस अधिक्षक श्री भसीन द्वारा कानून व्यवस्था बनाये रखने में मध्य प्रदेष जन अभियान भूमिका रही। अति पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस प्रषासन के सांस्कृतिक कार्यक्रमांे में जन अभियान परिषद को जोड़ा जायेगा । सचिन षिम्पी जिला समन्वयक द्वारा  कार्यक्रम की प्रस्तावना के बारे मे बताया गया श्री योगेन्द्र जी जोषी उपाध्यक्ष द्वारा आभार व्यक्त किया गया । 
संकल्प से सिद्धि अभियान जिले में 03 से 07 सितम्बर तक ग्राम स्तर, विकासखण्ड स्तर एवं जिला स्तर पर कार्यक्र्रम आयोजित कर संकल्प दिलवाये गये, नदी अभियान हेतु मिस्ड काल कराये गये। इस कार्यक्रम को जन अभियान परिषद मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठयक्रम के छात्र ,ग्राम विकास प्रस्फृटन समिति के सदस्य, स्वयं सेवी संस्थाओ के सदस्य एवं समस्त विकासखण्ड समन्वयक उपस्थित थे। 

No comments:

Post a Comment