AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday 19 September 2017

कलेक्टर श्री सिंह की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति बैठक सम्पन्न

कलेक्टर श्री सिंह की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति बैठक सम्पन्न
बच्चो का शत्प्रतिशत टीकाकरण और बच्चों का एम.सी.पी. कार्ड बनें

खण्डवा 19 सितम्बर, 2017 - कलेक्टर श्री अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति कार्यकारणी समिति की बैठक मंगलवार को आयोजित की गई।  बैठक में कलेक्टर श्री अभिषेक सिंह व्दारा स्वास्थ्य विभाग के समस्त राष्ट्रीय कार्यक्रम व योजनाओं की की समीक्षा करते हुए खण्ड चिकित्सा अधिकारियों को निर्देष दिये किं अपने क्षेत्र में नियमित रूप से भ्रमण कर शत्प्रतिशत गर्भवती माताओं का पंजीयन कर आवश्यक जांचे करवाया जाना सुनिश्चित करें, साथ ही शत्प्रतिशत बच्चों का टीकाकरण होना और उनके एम.सी.पी. कार्ड बनाये। जिले के जिला कार्यक्रम अधिकारी भी मैदानी स्तर पर भ्रमण करे एवं स्वास्थ्य सेवाओं में गुणवत्तापूर्वक सुधार करे। भ्रमण के दौरान टीकाकरण व एम.सी.पी. कार्ड का कॅ्रास चेक करे। गर्भवती महिलाओं की नियमित रूप से चार जांच करनावा सुनिश्चित करें। जो महिलायें हाई रिस्क है उन्हें चिन्हित कर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं जिला अस्पताल में उनका पूर्ण उपचार किया जायें, यह पूर्ण जबबादारी खण्ड चिकित्सा अधिकारियों की होगी। कलेक्टर द्वारा निर्देषित किया कि आगामी माह में होने वाली समीक्षा बैठक में राष्ट्रीय कार्यक्रम व योजनाओं में सुधार होना चाहिये। 
       मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, डॉ. रतन खण्डेलवाल सभी बी.एम.ओ. को क्षेत्र में मौसमी बीमारी, स्वाईन फ्लू , डेंगू, चिकनगुनिया के लिये नियमित रूप से मॉनिटरिंग करे व मैदानी कर्मचारी ग्राम स्तर पर ग्रामीण जनो को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिये समझाईश दे साथ ही स्कूलों में भी जाकर छात्र-छात्राओं को स्वास्थ्य की जानकारी देना सुनिश्चित करे। साथ ही प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा अभियान के तहत प्रतिमाह 09 तारिख को हाईरिस्क गर्भवती महिलाओं की लाईन लिस्टिंग कर सामु.स्वा.केन्द्र पर जांच के लिये भिजवाना सुनिश्चित करे।
      सी.एम.हेल्पलाईन व जनसुनवाई के प्रकरणों का त्वरित निराकरण करे और संबंधित हितग्राही को दूरभाष पर सूचना देकर अवगत करावे। बैठक में समस्त राष्ट्रीय कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए उन्होने कहा की जिसका लक्ष्य पूर्ण न हो वह लक्ष्य पूर्ण करना सुनिश्चित करे। 
      बैठक में सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक, डॉ.ओ.पी.जुगतावत, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री संजय भारद्वाज, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. अनिल तंतवार, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ.लक्ष्मी डुडवे, जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ. शिवराज सिंह चौहान, जिला कार्यक्रम अधिकारी, समस्त ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर, बी.पी.एम.,बी.ई.ई. उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment