AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday 8 September 2017

पोषण आनंद मेला तथा न्यूट्रीषन लिटरेसी हेतु उन्मुखीकरण एवं सेमीनार आयोजित

पोषण आनंद मेला तथा न्यूट्रीषन लिटरेसी हेतु उन्मुखीकरण एवं सेमीनार आयोजित

खण्डवा 08 सितम्बर, 2017 - राष्ट्रीय पोषण सप्ताह 2017 अन्तर्गत 08 सितम्बर 2017 को खण्डवा जिला मुख्यालय पर स्थानीय गौरीकुंज सभागृह में पोषण आनंद मेला तथा न्यूट्रीषन लिटरेसी हेतु उन्मुखीकरण एवं सेमीनार का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में खण्डवा विधायक श्री देवेन्द्र वर्मा, श्री हरीष कोटवाले, श्रीमती ममता बोरसे, श्रीमती प्रमिला ऐतालकर , श्रीमती शारदा तांदले, श्री मनोज चौहान-यूनिसेफ प्रतिनिधि तथा डॉ0 एम0 उबेजा अतिथि के रूप में उपस्थित रहे । कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों द्वारा सर्वप्रथम पोषण आहार प्रदर्षनी का उद्घाटन एवं अवलोकन करते हुए किया गया। तत्पष्चात मंच पर आसीन होते हुए दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।  कार्यक्रम स्पन्दन समाज सेवा समिति खण्डवा के सदस्यों द्वारा कोरकू गीत की प्रस्तुति दी गई। तत्पष्चात श्री संजय भारद्वाज, जिला कार्यक्रम अधिकारी एकीकृत बाल विकास सेवा द्वारा स्वागत उद्बोधन , माननीय मंत्रीजी के संदेष का वाचन तथा कार्यक्रम आयोजन के उद्देष्य पर विस्तृत रूप से प्रकाष डाला गया । 
कार्यक्रम में विधायक श्री वर्मा ने अपने उद्बोधन में कुपोषण दूर करने तथा कुपोषण के विरूद्ध लड़ाई लड़ने हेतु उपस्थित प्रतिभागियों को संकल्प दिलाया गया। साथ ही बेटियों को पोषित करने हेतु भी जानकारी दी गई। स्पंदन समाज सेवा समिति खण्डवा की संचालक, श्रीमती सीमा प्रकाष द्वारा उनके द्वारा कुपोषण की रोकथाम की दिषा में किये जा रहे कार्यो की जानकारी देते हुए संतुलित आहार, तिरंगा थाली, खाने में विविधता की उपयोगिता के बारे में जानकारी दी गई। कृषि विज्ञान केन्द्र के श्री शर्मा द्वारा डेंगू, मलेरिया से रोकथाम हेतु विभिन्न सावधानियों/उपायों की जानकारी दी गई।
कृषि विज्ञान केन्द्र की डॉ. रष्मि शुक्ला द्वारा संतुलित आहार की उपोयोगिता, रोगी , कोदो, सोयाबीन, दलहनों, पत्तेदार सब्जियों, मौसमी फलों का इस्तेमाल करते हुए बच्चों को पोषित किये जाने की समझाईष दी गई । अषासकीय संस्था, के.डी.ए.एस. के फादर एलेक्स द्वारा जैविक खेती, आर्गेनिक फारमिंग की उपयोगिता पर प्रकाष डाला गया । डॉ. एम. उबेजा द्वारा अपने उद्बोधन में विभिन्न आयु वर्ग में क्या भोजन किया जावें, जिससे बच्चा कुपोषित न हो तथा स्तनपान की उपयोगिता के महत्व की जानकारी दी गई। साथ ही प्रतिदिन के भोजन में नीबू के उपयोग की उपयोगिता के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गई। क्लिंटन संस्था के श्री मयंक राठौर द्वारा एनीमिया पर प्रकाष डालते हुए एनीमिया नियंत्रण के तरीके बताये । इसके साथ ही सामाजिक कार्यकर्ता, श्रीमती स्वपनिल जैन, सुश्री मयूरी चौहान, श्रीमती अनिता सिंह द्वारा भी कुपोषण को दूर करने हेतु समझाईष दी गई । 
सप्ताह के दौरान आयोजित निबंध प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 06-07 सितम्बर 2017 को किया गया, जिसमें प्रथम स्थान पर गोलू पटेल को द्वितीय स्थान पर वीनिता सावनेर एवं तृतीय स्थान पर सानिया शेख को विधायक महोदय खण्डवा द्वारा पुरस्कार प्रदान किया गया। विभाग द्वारा आयोजित पोषण आनंद मेले में स्थानीय खाद्य सामग्रीयों से तैयार विभिन्न व्यंजनों के 20 स्टॉल लगाये गये थे, जिनमें से सर्वश्रेष्ठ प्रथम तीन स्टॉलों को पुरस्कृत किया गया, जिसमें खण्डवा शहरी की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को प्रथम पुरस्कार, खण्डवा ग्रामीण परियोजना की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को द्वितीय पुरस्कार तथा स्पंदन समाज सेवा समिति एवं के.डी.एस.एस. संस्था को संयुक्त रूप से तृतीय पुरस्कार दिया गया। साथ ही उक्त प्रतियोगियों में भाग लेने वाले समस्त प्रतिभागियों एवं बी.एस.डब्ल्यू. के विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट भी प्रदान किये गये। कार्यक्रम का संचालन श्री आलोक जोषी, एवं सुश्री नीकिता नागौरी द्वारा किया गया तथा आभार प्रदर्षन डॉ. कान्ता देषमुख परियोजना अधिकारी, खण्डवा ग्रामीण द्वारा किया गया। 

No comments:

Post a Comment